Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पुरानी गाड़ी के सरेंडर पर मिल सकती है 1.5 लाख रुपए तक की छूट, सरकार लाएगी नई पॉलिसी

पुरानी गाड़ी के सरेंडर पर मिल सकती है 1.5 लाख रुपए तक की छूट, सरकार लाएगी नई पॉलिसी

पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के लिए सरकार बजट में नई पॉलिसी ला सकती है, नए गाड़ी की खरीद में उत्पाद शुल्क में कम से कम 50 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है।

Abhishek Shrivastava
Published : Jan 17, 2016 08:00 pm IST, Updated : Jan 18, 2016 02:38 pm IST
पुरानी गाड़ी के सरेंडर पर मिल सकती है 1.5 लाख रुपए तक की छूट, सरकार लाएगी नई पॉलिसी- India TV Paisa
पुरानी गाड़ी के सरेंडर पर मिल सकती है 1.5 लाख रुपए तक की छूट, सरकार लाएगी नई पॉलिसी

नयी दिल्ली। पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के लिए सरकार इस साल बजट में नई पॉलिसी की घोषणा कर सकती है। इसके तहत उन खरीदारों को जो अपने प्रदूषण फैलाने वाले पुराने गाड़ी को सरेंडर करते हैं, को नए गाड़ी की खरीद में उत्पाद शुल्क में कम से कम 50 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है। वित्‍त मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि इसके अलावा बजट में वाहन विनिर्माताओं के लिए कुछ प्रमुख घोषणाएं हो सकती हैं जिससे हरित वाहनों में निवेश आएगा।

सूत्र ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से पुराने गाड़ी सरेंडर करने वालों खरीदारों को नए वाहन की खरीद पर उत्पाद शुल्क में कम से कम 50 प्रतिशत की छूट देने की अपील की है। समझा जाता है कि गडकरी ने जेटली से कहा है कि इससे न केवल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि रोजगार के भारी अवसर भी पैदा होंगे. साथ ही इससे प्रदूषण में भी भारी कमी लाने में मदद मिलेगी।

गडकरी पहले ही कह चुके हैं कि सरकार दस साल से अधिक पुराने वाहन को सरेंडर करने पर डेढ़ लाख रुपये का प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है। जेटली की 15 जनवरी को गडकरी और सडक परिवहन मंत्रालय के साथ बजट पूर्व चर्चा हुई थी। गडकरी ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के लिए ‘अंतिम मियाद’ अवधि पर एक प्रोत्साहन देने वाली नीति पर काम चल रहा है. इसे जल्द वित्त मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement