Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI जल्‍द जारी करेगा फ्लूरोसेंट ब्‍लू रंग में 50 रुपए का नया नोट, इसमें होगा ये सब खास

RBI जल्‍द जारी करेगा फ्लूरोसेंट ब्‍लू रंग में 50 रुपए का नया नोट, इसमें होगा ये सब खास

50 रुपए का नया नोट: जिस नए नोट की तस्वीर वायरल हो रही है उसका आकार, रंग और बनावट मौजूदा 50 रुपए के नोट से बिल्कुल अलग है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: August 19, 2017 11:19 IST
RBI जल्‍द जारी करेगा फ्लूरोसेंट ब्‍लू रंग में 50 रुपए का नया नोट, इसमें होगा ये सब खास- India TV Paisa
RBI जल्‍द जारी करेगा फ्लूरोसेंट ब्‍लू रंग में 50 रुपए का नया नोट, इसमें होगा ये सब खास

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्‍द ही फ्लूरोसेंट ब्‍लू रंग में 50 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है। आरबीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपए का नया नोट फ्लूरोसेंट ब्लू रंग में जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी 50 रुपए के नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।

बयान में कहा गया है कि नए नोट में हंपी की आकृति उकेरी गई है, जो देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है। नोट का आधार रंग फ्लूरोसेंट ब्लू होगा। इस नोट का आकार 66 मिमी गुणा 135 मिमी होगा। इस 50 रुपए के नए नोट पर आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्क्षातर होंगे। सोशल मीडिया पर 50 रुपए के एक नोट की तस्वीर वायरल हो रही है। नोट का आकार 5 रुपए के मौजूदा नोट से मेल खाता हुआ दिख रहा है और इसकी बनावट के साथ रंग भी 5 रुपए के नोट की तरह नजर आ रहा है।

नए नोट में ये होगा खास  

  • नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है
  • नोट के दाईं तरफ निचले हिस्से में 50 रुपए लिखा हुआ है
  • नोट के बाईं तरफ देवनागरी में 50 रुपए लिखा हुआ है
  • नोट के दाईं तरफ अशोक स्तंभ है
  • नए नोट में अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में RBI,भारत, INDIA और 50 रुपए लिखा है
  • महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गारंटी का वाक्य और गवर्नर के हस्ताक्षर हैं
  • नए नोट का आकार 66 mm x 135mm होगा
  • नोट के पिछले हिस्से में बाईं तरफ नोट छपने का साल लिखा है
  • नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा है
  • पिछले हिस्से में हंपी की रथ के साथ तस्वीर है

हालांकि पिछले साल नोटबंदी से पहले 2000 रुपए के नए नोट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुकी थी ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 50 रुपए के जिस नोट की तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह नया लॉन्च होने वाला नोट ही है। सोशल मीडिया में वायरल होने वाले नए नोट की बनावट, रंग और आकार देखते हुए यह संभावना और भी मजबूत हो रही है।

500 और 1000 रुपए नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट तो जारी कर दिए थे साथ में ये घोषणा की थी कि जल्दी ही 50 और 20 रुपए के नोट भी जारी होंगे। जिस नए नोट की तस्वीर वायरल हो रही है उसका आकार, रंग और बनावट मौजूदा 50 रुपए के नोट से बिल्कुल अलग है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement