Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डॉलर के मुकाबले शुरुआती बढ़त गंवा कर पिछले स्तरों पर ही बंद हुआ रुपया

डॉलर के मुकाबले शुरुआती बढ़त गंवा कर पिछले स्तरों पर ही बंद हुआ रुपया

कारोबार के दौरान 15 पैसे से ज्यादा मजबूत हुआ रुपया

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jul 27, 2020 04:24 pm IST, Updated : Jul 27, 2020 04:25 pm IST
Rupee Vs dollar- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Rupee Vs dollar

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये के बंद स्तरों में पिछले सत्र के मुकाबले कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ। कारोबार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 74.83 के पिछले स्तर पर अपरिवर्तित रहा। हालांकि कारोबार की शुरुआत में रुपये में मजबूती देखने को मिली थी। लेकिन विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से ये मजबूती कारोबार के अंत तक आते आते खत्म हो गई।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कारोबार की शुरुआत में प्रति डालर 74.70 पर खुला। इसमें पिछले बंद स्तर के मुकाबले 13 पैसे की शुरुआती मजबूती थी। कारोबार के दौरान रुपया 74.67 के उच्चतम स्तर तक मजबूत हुआ। लेकिन घरेलू बाजार में दबाव को देखते हुए यह बढ़त जल्द ही खत्म हो गई। दबाव बढ़ने से डॉलर के मुकाबले रुपया 74.90 के निचले स्तर तक टूटा यानि पिछले बंद स्तर के मुकाबले इसमें 7 पैसे की अधिकतम गिरावट देखने को मिली है। कारोबार के अंत में रुपया अपनी बढ़त और गिरावट दोनो को समेट कर पिछले स्तरों पर ही बंद हुआ।

बाजार के जानकारों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार में सोमवार के कारोबार में छाई सुस्ती तथा अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर नकारात्मक असर पड़ा है। सोमवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसके साथ ही डॉलर इंडेक्स 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 93.78 के स्तर पर आ गया है। पिछले 5 दिन में ड़ॉलर इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। डॉलर इंडेक्स 6 मुख्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के प्रदशर्न को दिखाता है।  

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement