Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसबीआई कार्ड के साथ कीजिए जी भर कर शॉपिंग, देखें फेस्टिव ऑफर्स की पूरी लिस्ट

एसबीआई कार्ड के साथ कीजिए जी भर कर शॉपिंग, देखें फेस्टिव ऑफर्स की पूरी लिस्ट

एसबीआई कार्ड ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज पर खास करार किया है। सेल पर एसबीआई कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर 10 फीसदी का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही हर डील पर कई अन्य ऑफर्स भी मिलेंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 13, 2020 18:35 IST
एसबीआई कार्ड का...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

एसबीआई कार्ड का फेस्टिव ऑफर

नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड के ग्राहकों के लिए ये फेस्टिव सीजन खास होने जा रहा है। क्रेडिट कार्ड की संख्या के मामले में देश में दूसरे नंबर पर स्थित एसबीआई कार्ड ने अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक कई ऑफर का ऐलान किया है जिसकी मदद से जेब पर कोरोना के दबाव से उबर कर ग्राहक इन त्योहारों में जमकर शॉपिंग कर सकेंगे।  इन ऑफर में कैशबैक, डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं।

किन ब्रांड्स पर कितना डिस्काउंट और कैश बैक

अमेजन                    10 फीसदी डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट                10 फीसदी डिस्काउंट 
ब्रांड फैक्ट्री               5 फीसदी डिस्काउंट
कैरेटलेन                   5 फीसदी डिस्काउंट
क्रोमा                       5 फीसदी कैशबैक
फैबइंडिया               10 फीसदी डिस्काउंट
फर्स्टक्राई                 5 फीसदी डिस्काउंट
ग्रोफर्स                     5 फीसदी डिस्काउंट
होमसेंटर                 5 फीसदी कैशबैक
लॉयड्स                  10 फीसदी तक कैशबैक
मोर हायपरमार्केट      150 रुपये कैशबैक
मोर सुपरमार्केट         5 फीसदी कैशबैक
पैंटालून्स                  7.5 फीसदी कैशबैक
सैमसंग मोबाइल        10 फीसदी कैशबैक
टाटा क्लिक              10 फीसदी डिस्काउंट

क्या है फ्लिपकार्ट 'बिग बिलियन डेज' पर ऑफर
एसबीआई कार्ड ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज पर खास करार किया है। सेल पर एसबीआई कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 फीसदी का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही हर डील पर कई अन्य ऑफर्स भी मिलेंगे।

क्या हैं EMI पर ऑफर
कोरोना संकट की वजह से ग्राहकों की जेब पर दबाव देखते हुए एसबीआई कार्ड ने त्योहारों के मौसम के दौरान EMI सुविधा को ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट तक पहुंचा दिया है। एसबीआई कार्ड के ग्राहक देश भर में फैले हुए 84500 कारोबारियों और 1.3 लाख से ज्यादा स्टोर्स से EMI पर सामान खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल कैटेगरी के 14 ब्रांड एसबीआई कार्ड धारकों को बिना किसी अतिरिक्त रकम की EMIऑफर कर रहे हैं।

स्थानीय ब्रांड से करार
एसबीआई कार्ड क्षेत्रीय स्तरों पर और हाइपर लोकल ऑफर्स की मदद से स्थानीय ब्रांड्स को भी ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। 17 शहरों में 11 सौ स्टोर पर 120 से ज्यादा डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं 700 से ज्यादा हाईपरलोकल ऑफर्स के जरिए 46 शहरों में 10 से 55 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। 

कब तक जारी रहेंगे ऑफर
एसबीआई कार्ड के ग्राहकों के लिए खास ऑफर पहली अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। आप इन ऑफर्स का फायदा 15 नवंबर तक उठा सकते हैं। 

एक करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को फायदा
एसबीआई कार्ड के ग्राहकों की संख्या 1.07 करोड़ है। देश में कुल 5.76 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं, यानि कुल क्रेडिट कार्ड धारकों का 18 फीसदी हिस्सा एसबीआई कार्ड्स के ग्राहकों का है। फेस्टिवल ऑफर पर एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि हर साल हम फेस्टिवल के दौरान ऐसे ऑफर लाते हैं जिससे हमारे ग्राहकों को खरीदारी का शानदार अनुभव मिले और उनकी ज्यादा से ज्यादा बचत हो। इस साल हमने कुल 1000 ऑफर सामने रखे हैं, जो कि राष्ट्रीय और स्थानीय स्तरों पर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग पर या भी स्थानीय दुकानों पर इसका फायदा ले सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement