Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसबीआई कार्ड का चौथी तिमाही लाभ 66% घटा, कोविड-19 के लिए प्रावधान बढ़ाने का असर

एसबीआई कार्ड का चौथी तिमाही लाभ 66% घटा, कोविड-19 के लिए प्रावधान बढ़ाने का असर

कंपनी की कुल आय 21 प्रतिशत बढ़कर 2,510 करोड़ रुपये पर पहुंच गई

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 08, 2020 20:39 IST
SBI Card Q4 profit dip- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

SBI Card Q4 profit dip

नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत घटकर 84 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने कहा कि उसे कोविड-19 संकट की वजह से अतिरिक्त प्रावधान करना पड़ा है। साथ ही उसका कुल खर्च भी बढ़ा है, जिससे उसके मुनाफे में कमी आई है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा प्रवर्तित क्रेडिट कार्ड कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 249 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी का ब्रांड नाम एसबीआई कार्ड है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 23 प्रतिशत बढ़कर 2,433 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,983 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 21 प्रतिशत बढ़कर 2,510 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही मे कंपनी का कुल खर्च 42 प्रतिशत बढ़कर 2,398 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बीते पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़कर 1,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 865 करोड़ रुपये रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement