Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मथुरा-पलवल के बीच 120 Kmph की रफ्तार से दौड़ी टैल्‍गो ट्रेन, जल्‍द पूरा होगा बुलेट ट्रेन का सपना

मथुरा-पलवल के बीच 120 Kmph की रफ्तार से दौड़ी टैल्‍गो ट्रेन, जल्‍द पूरा होगा बुलेट ट्रेन का सपना

स्‍पेन की ट्रेन टैल्‍गो ने दूसरे चरण के ट्रायल में मथुरा से पलवल के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगाई।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: July 09, 2016 19:30 IST
Talgo Trial: मथुरा-पलवल के बीच 120 Kmph की रफ्तार से दौड़ी टैल्‍गो ट्रेन, जल्‍द पूरा होगा बुलेट ट्रेन का सपना- India TV Paisa
Talgo Trial: मथुरा-पलवल के बीच 120 Kmph की रफ्तार से दौड़ी टैल्‍गो ट्रेन, जल्‍द पूरा होगा बुलेट ट्रेन का सपना

नई दिल्‍ली। स्‍पेन की ट्रेन टैल्‍गो ने दूसरे चरण के ट्रायल में मथुरा से पलवल के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगाई। टेस्टिंग टीम के सदस्‍य एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि नौ कोच वाली इस ट्रेन ने मथुरा से 12:40 बजे अपनी यात्रा शुरू की और यह 1:33 बजे पलवल पहुंची। 84 किलोमीटर की दूरी ट्रेन ने तकरीबन 53 मिनट में पूरी की।

मथुरा और पलवल के बीच इस ट्रेन की ट्रायल 25 दिन चलेगी और इसकी स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाई जाएगी। ट्रायल परिणामों के बारे में अधिकारी ने कहा कि शुरुआती तौर पर सबकुछ अच्‍छा रहा है, लेकिन ट्रायल के दौरान दर्ज किए गए विभिन्‍न आंकड़ों के परीक्षण के बाद ही अंतिम परिणाम सामने आएंगे।

इससे पहले इस ट्रेन को बरेली और मुरादाबाद के बीच 80 से 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया था। 4500 एचपी वाले डीजल इंजन वाली इस टैल्‍गो ट्रेन के कोच बहुत ही हल्‍के हैं और इन्‍हें इस तरह तैयार किया गया है कि मोड़ पर ट्रेन की स्‍पीड कम करने की जरूरत न पड़े। इस ट्रेन में दो एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास कोच, चार चेयर कार, एक कैफेटेरिया, एक पावर कार और एक कोच स्‍टाफ व उपकरण के लिए है। स्‍पीड के अलावा इसमें कंपन, सुरक्षा का भी परीक्षण किया जा रहा है। इस ट्रेन का अंतिम परीक्षण मुंबई-दिल्‍ली रूट पर किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि इस ट्रेन को इसी रूट पर सबसे पहले चलाया जाएगा।

तस्‍वीरों में देखिए टैल्‍गो ट्रेन को

Talgo high speed train

1 (47)IndiaTV Paisa

4 (36)IndiaTV Paisa

5 (32)IndiaTV Paisa

6 (22)IndiaTV Paisa

2 (40)IndiaTV Paisa

3 (38)IndiaTV Paisa

7 (12)IndiaTV Paisa

8 (11)IndiaTV Paisa

9 (6)IndiaTV Paisa

10 (7)IndiaTV Paisa

वर्तमान में, दिल्‍ली-मुंबई राजधानी एक्‍सप्रेस औसत 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, जबकि टैल्‍गो ट्रेन की औसत स्‍पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। दिल्‍ली और मुंबई के बीच यात्रा को टैल्‍गो ट्रेन 12 घंटे में पूरा कर सकती है, जबकि राजधानी से यह समय 17 घंटे का है। यात्रा का समय कम करने के साथ ही टैल्‍गो ट्रेन 30 फीसदी कम ईंधन की भी खपत करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement