Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय दूरसंचार उद्योग में शुरू हुआ कंसोलिडेशन का दौर, बाजार के लिए अनुकूल होंगी पांच कंपनियां : दूरसंचार सचिव

भारतीय दूरसंचार उद्योग में शुरू हुआ कंसोलिडेशन का दौर, बाजार के लिए अनुकूल होंगी पांच कंपनियां : दूरसंचार सचिव

दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने कहा कि भारतीय दूरसंचार बाजार में कंसोलिडेशन का नया दौर शुरू हो रहा है और इससे पांच बड़ी कंपनियों के बने रहने की संभावना है।

Manish Mishra
Published : Feb 26, 2017 02:27 pm IST, Updated : Feb 26, 2017 02:27 pm IST
भारतीय दूरसंचार उद्योग में शुरू हुआ कंसोलिडेशन का दौर, बाजार के लिए अनुकूल होंगी पांच कंपनियां : दूरसंचार सचिव- India TV Paisa
भारतीय दूरसंचार उद्योग में शुरू हुआ कंसोलिडेशन का दौर, बाजार के लिए अनुकूल होंगी पांच कंपनियां : दूरसंचार सचिव

बार्सिलोना। दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने कहा कि भारतीय दूरसंचार बाजार में कंसोलिडेशन का नया दौर शुरू हो रहा है और इससे पांच बड़ी कंपनियों के बने रहने की संभावना है। इससे पर्याप्त प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित हो सकेगी।

चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल सेवा बाजार भारत इस समय व्यापक स्तर पर कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रहा है। नई कंपनी रिलायंस जियो से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिये पुरानी कंपनियां विलय पर गौर कर रही हैं। इस लिहाज से उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण है।

जियो की मुफ्त वायॅस कॉल और डेटा योजना को देखते हुए दूरसंचार कंपनियों को दरें कम करनी पड़ी हैं और इससे उनके लाभ पर असर पड़ा। साथ ही इसके कारण उद्योग में कंसोलिडेशन की दिशा में तेजी देखी जा रही है।

दीपक ने कहा कि,

दूरसंचार कंपनियों की आय में गिरावट चिंताजनक है और इसका भी समाधान हो रहा है। मुफ्त सेवा और आय में कमी का दौर समाप्त होगा। इस पृष्ठभूमि में भारत में न केवल निवेश का स्वागत है बल्कि उनके उत्पादक होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें :Jio Effect: 10 फीसदी तक घटेगी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के प्रीमियम यूजर्स की संख्या, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

  • मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस की बैठक में भाग लेने आये दूरसंचार सचिव ने कहा कि जिस तरीके से चीजें आगे बढ़ रही हैं, कंसोलिडेशन भारत के लिए अच्छा होने जा रहा है क्योंकि इससे हमारे पास चार निजी और एक सरकारी कंपनी BSNL-MTNL हो सकती हैं, जो आदर्श स्थिति होगी और ऐसा होने की पूरी संभावना है।
  • उन्‍होंने कहा कि एकीकरण के बाद पांच कंपनियों के होने से पर्याप्त प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन स्पेक्ट्रम का विभाजन नहीं होगा, यह भारतीय बाजार के लिए अनुकूल है।

विलय और अधिग्रहणों की चल रही है बात

  • उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने नॉर्वे की टेलीनॉर की भारतीय इकाई के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • वहीं वोडाफोन और आयडिया पहले ही भारत में अपने कारोबार के विलय पर विचार की बात कह चुकी हैं।
  • अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस पहले ही एयरसेल के साथ विलय के लिये समझौता कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला

दरों को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा से दूरसंचार कंपनियों के मुनाफे पर पड़ रहे असर के बारे में पूछे जाने पर दीपक ने कहा

दूरसंचार बड़े पैमाने का कारोबार है। बड़े पैमाने के कारोबार में कम दर होने पर भी लाभ की संभावना है और कंपनियों ने यह प्रदर्शित किया है। हो सकता है लाभ तुंरत नहीं आए लेकिन जो लंबी अवधि तक बने रहेंगे, उन्हें जरूर मुनाफा होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement