Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio को मिली बड़ी राहत, TRAI ने दी हैप्पी न्यू ईयर को क्लीनचिट

Reliance Jio को मिली बड़ी राहत, TRAI ने दी हैप्पी न्यू ईयर को क्लीनचिट

दूरसंचार नियामक TRAI ने Reliance Jio की मोबाइल सेवा के लिए वायस कॉल व डेटा शुल्क दर योजनाओं को क्लीनचिट दे दी है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: February 03, 2017 7:51 IST
Reliance Jio को मिली बड़ी राहत, TRAI ने दी हैप्पी न्यू ईयर को क्लीनचिट- India TV Paisa
Reliance Jio को मिली बड़ी राहत, TRAI ने दी हैप्पी न्यू ईयर को क्लीनचिट

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक TRAI ने Reliance Jio की मोबाइल सेवा के लिए वायस कॉल व डेटा शुल्क दर योजनाओं को क्लीनचिट दे दी है। TRAI के मुताबिक कंपनी की योजना और उसके मौजूदा शुल्क दर नियमों, आदेशों के अनुरूप ही है।

नियमों का नहीं हुआ उल्लंघन

  • ट्राई ने इस बारे में मौजूदा दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल व आइडिया सेल्यूलर को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो की हैप्पी न्यू ईयर पेशकश को नियमों का उल्लंघन करने वाला नहीं पाया गया है।

यह भी पढ़ें : Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

अलग है हैप्पी न्यू ईयर प्लान

  • ट्राई के अनुसार उसकी जांच में पाया गया कि रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर पेशकश की घोषणा चार दिसंबर 2016 को की जो कि कंपनी की पहले वाली वेलकम पेशकश से अलग है और उसे पूर्ववर्ती प्रोमोशनल पेशकश का विस्तार नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

एयरटेल और आइडिया ने दर्ज कराई थी याचिका 

  • भारती एयरटेल व आइडिया सेल्यूलर ने रिलायंस जियो की पेशकश को चुनौती देते हुए टीडीसैट का दरवाजा खटखटाया था।
  • इन कंपनियों ने रिलायंस जियो की सभी सेवाओं की नि:शुल्क पेशकश को 90 दिन के बाद भी जारी रखे जाने को चुनौती दी थी।
  • कंपनी की इस पेशकश की अवधि 31 दिसंबर 2016 को बढाई थी जिसे उसने बढाकर अब मार्च 2017 के आखिर तक कर दिया है।
  • आपको बता दें कि महान्यायवादी ने भी हाल ही में ट्राई को बताया था कि रिलायंस जियो की शुल्क दर योजनाएं मौजूदा नियमों या नियामक के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं करती इसलिए ट्राई को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

तस्‍वीरों में देखिए जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर को

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement