नई दिल्ली। खुदरा स्टोर चलाने वाली वी-मार्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अरविंद फैशन लिमिटेड (एएफएल) से 'अनलिमिटेड' खुदरा स्टोर श्रृंखला का अधिग्रहण करेगी। इन कंपनियों ने एक सयुंक्त बयान में कहा कि वी-मार्ट रिटेल लि.ने एएफएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (एएलबीएल) से 'अनलिमिटेड' के सभी स्टोर के अधिग्रहण के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
बयान में कहा गया, ‘यह अधिग्रहण वी-मार्ट को दक्षिणी और पश्चिमी भारत में जल्द और व्यापक स्तर पर पहुंचने में सक्षम बनाएगा। जिससे वी-मार्ट इस क्षेत्र के मुख्य बाजारों में पहली बार पहुंचेगी।’ अनलिमिटेड के दक्षिण और पश्चिमी भारत में 74 परिधान खुदरा स्टोर हैं। जहां पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए किफायती दामों पर परिधान समेत अन्य वस्तुएं मिलती है। वी-मार्ट इस समझौते के लेन-देन के हिस्से के रूप में सभी स्टोर, भंडार केंद्र के साथ-साथ स्टोर ब्रांड 'अनलिमिटेड' की संपत्ति का अधिग्रहण करेगी।
ओडिशा में शुरू हुआ टाटा का नया चाय पैकेजिंग संयंत्र
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के गोपालपुर औद्योगिक पार्क में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपी) के चाय पैकेजिंग संयंत्र का उद्घाटन किया। टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (टीएसएसईजेड) और टीसीपी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि 100 करोड़ रुपये की निवेश लागत से तैयार यह संयंत्र 16 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। बयान में कहा गया, "ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्चुअल माध्यम से आज टीएसएसईजेड द्वारा गोपालपुर औद्योगिक पार्क में स्थापित टीसीपी के नए चाय पैकेजिंग संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र 16 एकड़ में फैला है। इसे 100 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है। जिसमें से बुनियादी ढांचे पर निवेश टीएसएसईजेड ने और मशीनरी संबंधी निवेश टीसीपी ने किया है।"