Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. DLF शुरू करेगा ₹17,000 करोड़ के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स, FY2026 के लिए है ये बड़ी तैयारी

DLF शुरू करेगा ₹17,000 करोड़ के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स, FY2026 के लिए है ये बड़ी तैयारी

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान बिक्री के लिए 7.5 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र लॉन्च किया था, जिसकी अनुमानित राजस्व क्षमता 40,600 करोड़ रुपये है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 20, 2025 13:28 IST, Updated : May 20, 2025 13:28 IST
डीएलएफ की साइट पर मौजूद मजदूर।
Photo:FILE डीएलएफ की साइट पर मौजूद मजदूर।

रियल एस्टेट जगत की दिग्गज कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में  17,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लग्जरी घरों की मजबूत मांग का लाभ उठाने के लिए यह योजना बनाई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अपने लेटेस्ट निवेशक प्रजेंटेशन में डीएलएफ ने बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान बिक्री के लिए 7.5 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र लॉन्च किया था, जिसकी अनुमानित राजस्व क्षमता 40,600 करोड़ रुपये है। इसमें से कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में ही 5 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र 19,344 करोड़ रुपये में बेचा था।

 लगभग 35 प्रतिशत एरिया लॉन्च हो चुका

खबर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत में डीएलएफ लिमिटेड ने बताया था कि कंपनी मध्यम अवधि में 37 मिलियन वर्ग फुट एरिया लॉन्च करेगी, जिसकी कुल राजस्व क्षमता 1,14,500 करोड़ रुपये होगी। कंपनी ने कहा कि इसमें से लगभग 35 प्रतिशत वित्त वर्ष 2025 में ही लॉन्च हो चुका है; लगभग 15 प्रतिशत वित्त वर्ष 2026 में लॉन्च किए जाने की योजना है। वित्त वर्ष 2024-25 में, डीएलएफ ने अपना सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट 'द डहलियास' लॉन्च किया, जिसका कुल बिक्री योग्य क्षेत्र 4.5 मिलियन वर्ग फीट है और इसकी बिक्री क्षमता 35,000 करोड़ रुपये है।

प्रोजेक्ट्स के लिए शानदार डिमांड मिली

डीएलएफ ने कहा कि कंपनी को इन प्रोजेक्ट्स के लिए शानदार डिमांड मिली है, जिससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 13,744 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हुई। कंपनी ने कहा कि हमारी लेटेस्ट  पेशकश को मिली शानदार प्रतिक्रिया हमारे ब्रांड की ताकत और ग्राहक-केंद्रितता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यही वजह है कि इस परियोजना की अनुमानित कुल बिक्री क्षमता का लगभग 39 प्रतिशत इसके लॉन्च के पहले वर्ष के भीतर ही मोनेटाइज हो गया है। बीते सोमवार को कंपनी ने 2024-25 में 21,223 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग की जानकारी दी, जो बीते वित्त वर्ष में 14,778 करोड़ रुपये से 44 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

डीएलएफ का 2024-25 की अंतिम तिमाही में, शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 1,282 रुपये हो गया। 2 करोड़, जो एक साल पहले की अवधि में 919 रुपये था। 82 करोड़। कुल आय बढ़कर 3,347 रुपये हो गई। 2024-25 वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 77 करोड़, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,316 रुपये थी। 7 करोड़। डीएलएफ का शुद्ध लाभ बढ़कर 4,366 रुपये हो गया। 2024-25 वित्त वर्ष के दौरान 82 करोड़ रुपये, जो पिछले वर्ष 2,723 रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement