Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. EY Report: बदलाव के दौर में 78 प्रतिशत भारतीय पेशेवरों ने कहा, कॉरपोरेट लाॅयल्टी निभाना मुश्किल

EY Report: बदलाव के दौर में 78 प्रतिशत भारतीय पेशेवरों ने कहा, कॉरपोरेट लाॅयल्टी निभाना मुश्किल

EY Report: रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सक्रिय कंपनियों को सर्वे में शामिल अन्य बाजारों के नियामकों की तुलना में कहीं अधिक नियामकीय कार्रवाई का सामना करना पड़ता है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 20, 2022 17:14 IST, Updated : Sep 20, 2022 17:14 IST
EY Report- India TV Paisa
Photo:FILE EY Report

Highlights

  • कॉरपोरेट निष्ठा को बनाए रखना मुश्किल
  • यह रिपोर्ट 100 पेशेवरों से मिली सूचनाओं के आधार पर
  • सर्वे में 34 उभरते बाजारों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

EY Report: भारत के 78 प्रतिशत पेशेवरों का मानना है कि कॉरपोरेट निष्ठा को बनाए रखना यहां पर मुश्किल है जबकि उभरते बाजारों में ऐसी राय रखने वाले पेशेवरों का अनुपात 60 प्रतिशत है। ईवाई की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। पेशेवर सलाहकार फर्म ईवाई ने मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा कि भारतीय बाजार में तीव्र गति से बदलाव होने की वजह से यहां पर कॉरपोरेट निष्ठा को बनाए रखना मुश्किल होता है। उतार-चढ़ाव से भरे बाजार परिदृश्य में कंपनियों के कमजोर बने रहने से यह समस्या बढ़ जाती है।

अधिक नियामकीय कार्रवाई का सामना

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सक्रिय कंपनियों को सर्वे में शामिल अन्य बाजारों के नियामकों की तुलना में कहीं अधिक नियामकीय कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। उभरते बाजारों में नियामकीय कार्रवाई का सामना करने वाली कंपनियों की संख्या 38 प्रतिशत पाई गई है जबकि भारत में यह अनुपात 60 प्रतिशत तक रहा है। इसी के साथ भारतीय कंपनियों के 65 प्रतिशत पेशेवरों ने कहा है कि नियामकीय प्रावधानों में तेजी से हो रहे बदलावों के अनुरूप खुद को ढालने में समस्या होती है जबकि उभरते बाजारों के मामले में ऐसी राय 45 प्रतिशत प्रतिभागियों की रही।

स्टार्टअप फर्मों के सामने सामान समस्या

ईवाई- भारत एवं वैश्विक बाजार के फॉरेंसिक एवं इंटेग्रिटी सेवा प्रमुख अरपिंदर सिंह का इस रिपोर्ट के निष्कर्षों के बारे में मानना है कि बड़ी कंपनियों के साथ स्टार्टअप फर्मों के मामले में भी एक ही तरह की समस्या देखने को मिली है। ईवाई ने यह रिपोर्ट भारत के 100 पेशेवरों से मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार किया है। इस सर्वे में 34 उभरते बाजारों से संबंधित 2,750 बोर्ड सदस्यों, प्रबंधकों एवं कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement