
Gold Price Today: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में, गुरुवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 150 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1,00,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बताते चलें कि बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 540 रुपये बढ़कर 1,00,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 150 रुपये टूटकर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुा था।
चांदी की कीमत में 1000 रुपये की बड़ी गिरावट
सोने के अलावा, आज चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर से 1000 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी की कीमत 1000 रुपये की छलांग के साथ 1,08,200 रुपये प्रति किलो के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई थी। ग्लोबल लेवल पर, हाजिर सोना मामूली गिरावट के साथ 3365.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को 4.25-4.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतें 3390 डॉलर प्रति औंस से नीचे चली गईं।’’ हाजिर चांदी एक प्रतिशत गिरकर 36.37 डॉलर प्रति औंस रह गई।
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव से सोने को मिलेगी सुरक्षा
बुधवार को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को पूर्वानुमान के अनुसार अपरिवर्तित रखा और अमेरिकी मौद्रिक नीति दृष्टिकोण के लिए अपने आर्थिक अनुमानों को संशोधित किया। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख पर बाजार की प्रतिक्रिया के कारण सोने में उतार-चढ़ाव रहा, जिसने तत्काल ब्याज दरों में कटौती नहीं करने का संकेत दिया। त्रिवेदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के बावजूद, ईरान और इजरायल के बीच चल रहा भू-राजनीतिक तनाव सोने को सुरक्षा प्रदान करता है।