Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Income Tax Bill 2025 लोकसभा में 13 फरवरी को होगा पेश, बदल जाएंगे ये टर्म, जानें अपडेट

Income Tax Bill 2025 लोकसभा में 13 फरवरी को होगा पेश, बदल जाएंगे ये टर्म, जानें अपडेट

सरकार इनकम टैक्स कानूनों में बदलाव करने की तैयारी में है। इसे आसान करने और सुविधाजनक बनाने की यह पहल की जा रही है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 12, 2025 22:42 IST, Updated : Feb 12, 2025 23:03 IST
संसद को संबोधित करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
Photo:PTI संसद को संबोधित करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

इनकम टैक्स बिल 2025 (आयकर से संबंधित कानून) को सरकार 13 फरवरी को लोकसभा में पेश करेगी। सरकार ने आयकर से संबंधित कानून को संशोधित करने के लिए एक विधेयक को गुरुवार को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बुधवार को लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित एजेंडे के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर विधेयक, 2025 पेश करेंगी।

बदल जाएंगे ये टर्म

खबर के मुताबिक, बहुप्रतीक्षित विधेयक में टैक्स निर्धारण (असेसमेंट ईयर) और पिछले वर्ष (प्रीवियस ईयर) जैसी शब्दावली को टैक्स ईयर से रिप्लेस किया जाएगा, जो कि भाषा को सरल बनाने के साथ-साथ प्रावधानों और स्पष्टीकरणों को हटाने का एक कदम है। विधेयक में कोई नया टैक्स नहीं है। इसमें सिर्फ आयकर अधिनियम, 1961 में प्रदत्त कर-देयता प्रावधानों को एक साथ रखा गया है। इसमें मात्र 622 पृष्ठों में 536 धाराएं, 23 अध्याय और 16 अनुसूचियां हैं। जबकि 1961 के अधिनियम में 298 धाराएं, 23 अध्याय और 14 अनुसूचियां थीं।

अप्रैल 2026 की शुरुआत से लागू होगा!

नया इनकम टैक्स बिल छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1964 की जगह लेगा। यह बीते कुछ वर्षों में संशोधनों के चलते बहुत बड़ा हो गया है। नया बिल (विधेयक) कोई नया टैक्स नहीं लगाता है, बल्कि मौजूदा आयकर अधिनियम की भाषा को सरल बनाता है। नया कानून अप्रैल 2026 की शुरुआत से लागू होने की उम्मीद है।

यह हो सकता है बदलाव

टैक्स ईयर 1 अप्रैल से शुरू होने वाली 12 महीने की अवधि मूल्यांकन और पिछले वर्ष की वर्तमान अवधारणा को रिप्लेस करेगी। मौजूदा समय में, 'पिछले वर्ष' में अर्जित आय का मूल्यांकन 'मूल्यांकन वर्ष' में किया जा रहा है। जैसे, अप्रैल 2024 और मार्च 2025 के बीच अर्जित आय का मूल्यांकन अब वित्त वर्ष 2025-26 में किया जाता है। खबर के मुताबिक, नए इनकम टैक्स बिल में करदाता चार्टर शामिल किया गया है, जो करदाताओं के अधिकारों और दायित्वों को बताएगा। वेतन से कटौतियां जैसे मानक कटौती, ग्रेच्युटी, अवकाश न लेने के बाद नकद भुगतान आदि को अलग-अलग अनुभागों/नियमों में रखे जाने के बजाय एक ही स्थान पर रखा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement