Indian Railways Special Trains: देशभर में 20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। दीपावली के बाद छठ महापर्व मनाया जाएगा, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। दूसरे शहरों और राज्यों में रहने वाले यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोग बड़ी संख्या में घर पर परिवार के साथ छठ पूजा मनाने के लिए प्रस्थान कर रह हैं। अगर आप भी अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन ट्रेनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो हम यहां आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे। यहां हम आपको उन ट्रेनों के बारे में बताएंगे, जो आज (20 अक्टूबर) को देश के अलग-अलग हिस्सों से बिहार के लिए रवाना हो रही हैं।
आज चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या- 03210, दानापुर-झाझा स्पेशल ट्रेन आज 17.25 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 03215, पटना-थावे स्पेशल ट्रेन आज 12.10 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 03216, थावे-पटना स्पेशल ट्रेन आज 18.25 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 06086, पटना-एरणाकुलम स्पेशल ट्रेन आज 23.45 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 05298, बलिया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन आज 13.00 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 03007, हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन आज 23.00 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 03418, उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन आज 12.30 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 07005, चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन आज 22.00 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 09186, कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन आज 18.25 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 09195, वडोदरा-मऊ स्पेशल ट्रेन आज 19.00 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या- 09032, जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन आज 23.00 बजे प्रस्थान करेगी।
भारतीय रेल चला रही है 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
बताते चलें कि भारतीय रेल, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर देशभर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रही है। भारतीय रेल के इस कदम का मुख्य उद्देश्य रेल यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सफर मुहैया कराना है। भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
https://workdrive.zohopublic.in/file/2kdo92bd4bbb2f7154c9bafb2be20209b3af7
यहां से मिलेगी ट्रेनों के बारे में ज्यादा जानकारी
भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट, स्टॉपेज आदि की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/q?pt=MainMenu&subOpt=spotTrain&e... jk पर भी जा सकते हैं।



































