Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Milk Price Hike: इस राज्य में एक झटके में सीधे ₹4 महंगा हुआ दूध, चेक करें नए रेट

Milk Price Hike: इस राज्य में एक झटके में सीधे ₹4 महंगा हुआ दूध, चेक करें नए रेट

Milk Price Hike: दूध की कीमतों में 4 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की खबर आ रही है। कर्नाटक में दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 27, 2025 16:27 IST, Updated : Mar 27, 2025 16:43 IST
Milk prices increased by rs 4 in karnataka, check new rates here
Photo:FREEPIK दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

Milk Price Hike: आम लोगों के लिए महंगाई से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है। जब लोगों को सब्जियों की ऊंची कीमत से थोड़ी राहत मिल रही थी तो डेयरी कंपनी ने दूध की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। दूध की कीमतों में की गई बढ़ोतरी कोई 1-2 रुपये की नहीं बल्कि सीधे 4 रुपये की है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने गुरुवार को अपने ब्रैंड नंदिनी के नाम से बेचे जाने वाले दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

किस रेट पर मिलेगा कौन-सा दूध

इस बढ़ोतरी के बाद कर्नाटक टोन्ड मिल्क की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो पहले 42 रुपये थी। होमोजीनाइज्ड दूध की कीमत अब बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है, जो पहले 43 रुपये में बिक रहा था। गाय के दूध की कीमतों में भी 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसका रेट 50 रुपये हो गया है, जो पहले 46 रुपये था। शुभम दूध का दाम भी 48 रुपये से बढ़कर अब 52 रुपये कर दिया गया है। इतना ही नहीं, दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ कंपनी ने 50 रुपये वाले दही की कीमत भी बढ़ाकर 54 रुपये कर दी है।

अन्य डेयरी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दूध के दाम

बताते चलें कि केएमएफ रोजाना 1 करोड़ लीटर दूध इकट्ठा करता है, जिसमें से स्थानीय खपत 60 लाख लीटर है। इससे नए बाजारों में विस्तार के लिए 40 लाख लीटर का एक्स्ट्रा दूध बच जाता है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन पूरे कर्नाटक के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी दूध और दूध से बनने वाले अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है। नंदिनी दूध कर्नाटक के अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी उपलब्ध है। नंदिनी द्वारा दूध की कीमत बढ़ाए जाने के बाद देश की अन्य दिग्गज डेयरी कंपनियां जैसे- अमूल, मदर डेयरी, सुधा आदि भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement