Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 30 की उम्र में 125 करोड़ डॉलर की नेट वर्थ, जानें कैसे चमक गई इस लड़की की किस्मत

30 की उम्र में 125 करोड़ डॉलर की नेट वर्थ, जानें कैसे चमक गई इस लड़की की किस्मत

लुसी, 2022 में लॉन्च हुई कंटेंट क्रिएटर मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म Passes की फाउंडर हैं। लुसी ने ऑन्त्रेप्रेन्यॉरशिप में किस्मत आजमाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 06, 2025 02:54 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 02:54 pm IST
ai, scale ai, meta, lucy guo, lucy guo net worth, passes, artificial intelligence- India TV Paisa
Photo:HTTPS://X.COM/LUCY_GUO लुसी ने ऑन्त्रेप्रेन्यॉरशिप में किस्मत आजमाने के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई

अमेरिकी टेक ऑन्त्रेप्रेन्यॉर लुसी गुओ उस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिस लिस्ट में बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गज उद्योपतियों के नाम शामिल हैं। जी हां, लुसी भी बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग की तरह कॉलेज ड्रॉपआउट होने के साथ ही अरबपति बन गई हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, 30 साल की लुसी की मौजूदा नेट वर्थ करीब 1.25 बिलियन (125 करोड़) डॉलर है। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुओ की नेट वर्थ में ये छप्परफाड़ बढ़ोतरी उस समय आई, जब उनकी पहली कंपनी Scale AI को मेटा ने अधिग्रहित किया था, जिसमें कंपनी की वैल्यू 29 बिलियन डॉलर आंकी गई थी।

लुसी ने ऑन्त्रेप्रेन्यॉरशिप में किस्मत आजमाने के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई

लुसी, 2022 में लॉन्च हुई कंटेंट क्रिएटर मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म Passes की फाउंडर हैं। लुसी ने ऑन्त्रेप्रेन्यॉरशिप में किस्मत आजमाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस और ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरैक्शन की पढ़ाई करने के बाद, लुसी ने सिर्फ 2 साल में ही कोर्स छोड़ दिया, जबकि उन्हें ग्रेजुएट होने में सिर्फ 1 साल और 8 क्लास बाकी थीं। लुसी ने सीएनबीसी मेक इट को बताया, "उन्होंने (माता-पिता) ने अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने की चाहत में चीन से अमेरिका आने के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया था। अपने बच्चों की पढ़ाई लगभग पूरी होने से ठीक पहले अचानक छोड़ देना उनके मुंह पर तमाचा मारने जैसा था।" 

लुसी ने PayPal के को-फाउंडर पीटर थील के प्रोग्राम में लिया था एडमिशन

लुसी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा माना होगा कि मैं उनसे प्यार नहीं करती और वे इससे बहुत खुश नहीं थे, जबकि मैं खुद पर दांव लगा रही थी और अपने बेहतर भविष्य के लिए खुद को ढालने का फैसला कर रही थी।" लुसी ने उस समय अपनी पढ़ाई छोड़कर थील फेलोशिप में एडमिशन लिया, जो PayPal के को-फाउंडर पीटर थील का एक प्रोग्राम था, जो युवा उद्यमियों को इनोवेटिव कंपनियां बनाने के लिए 2,00,000 डॉलर का अवॉर्ड देता है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement