दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सालों से खाली पड़ी जमीनें अथॉरिटी के रडार पर हैं। नोएडा अथॉरिटी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्लान बनाया है, जिन्होंने लंबे समय से जमीनों पर कोई कंस्ट्रक्शन नहीं किया है। नोएडा अथॉरिटी ने अपनी 219वीं बोर्ड मीटिंग में ये बड़ा फैसला लिया है। नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, जिन लोगों ने बीते 12 सालों से अलॉट की गई जमीनों पर कंस्ट्रक्शन नहीं कराया है और खाली छोड़ रखा है, ऐसे लोगों का मालिकाना हक कैंसिल कर दिया जाएगा। अथॉरिटी ने बताया कि नोएडा में रिहायशी जरूरतों को ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है।
कीमत बढ़ने के इंतजार में सालों-साल खाली छोड़ दी जाती हैं जमीनें
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी शहर में रिहायशी जरूरतों को पूरा करने के लिए ये कदम उठाने जा रही है। दरअसल, कई लोग सिर्फ इंवेस्टमेंट के उद्देश्य से प्लॉट खरीदते हैं और कीमत बढ़ने के इंतजार में सालों-साल खाली छोड़ देते हैं। अगर आपने भी नोएडा में कीमत बढ़ने के इंतजार में प्लॉट खरीदकर सालों से खाली छोड़ रखा है तो आपको कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद लोगों ने की लापरवाही
रिपोर्ट के मुताबिक, अथॉरिटी ने कहा है कि जो लोग अपने आवंटित प्लॉट पर निर्माण कार्य कर रहे हैं, उन्हें 6 महीने का समय दिया जाएगा, ताकि उनका काम पूरा हो सके। हालांकि, जिन लोगों ने अभी तक खाली पड़े प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन शुरू नहीं किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अथॉरिटी ने बताया कि ऐसे प्लॉट की पहचान की जा रही है, जो लंबे समय से खाली पड़े हैं और नोटिस दिए जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं। लिहाजा, अब ऐसे लोगों के खिलाफ सीधे एक्शन लिया जाएगा।
जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल रही जगह
नोएडा अथॉरिटी ने बताया कि खाली पड़े प्लॉट से शहर की सुंदरता खराब होती है। इतना ही नहीं, ऐसा करने से शहरी विकास की रफ्तार पर भी बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा, खाली पड़े प्लॉट की वजह से शहर में बढ़ रही जरूरतमंद आबादी को घर-मकान नहीं मिल पाते हैं।



































