Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेटीएम ने हासिल की नई उपलब्धि, औसत मासिक लेन-देन करने में बनाया रिकॉर्ड

पेटीएम ने हासिल की नई उपलब्धि, औसत मासिक लेन-देन करने में बनाया रिकॉर्ड

Paytm Company: 6.8 मिलियन उपकरणों के साथ पेटीएम ऑफलाइन भुगतान में एक नई उपलब्धि हासिल करने में सफल रही है। वहीं 90 मिलियन औसत मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स के साथ उपभोक्ता जुड़ाव पेटीएम सुपर एप पर सबसे अधिक है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Apr 06, 2023 14:37 IST, Updated : Apr 06, 2023 14:37 IST
Paytm app- India TV Paisa
Photo:FILE पेटीएम ने औसत मासिक लेन-देन करने में बनाया रिकॉर्ड

Paytm News: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए अपने कारोबारी परिचालन के प्रदर्शन की घोषणा की है। 6.8 मिलियन उपकरणों के साथ पेटीएम ऑफलाइन भुगतान में एक नई उपलब्धि हासिल करने में सफल रही है। वहीं 90 मिलियन औसत मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स के साथ उपभोक्ता जुड़ाव पेटीएम सुपर एप पर सबसे अधिक है, जिसमें 27% सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। अतिरिक्त भुगतान मुद्रीकरण, पेटीएम के सब्सक्रिप्शन डिवाइस, साउंडबॉक्स और पीओएस मशीनों को व्यापारियों की तरफ से अपनाए जाने के मामले में तेजी दर्ज की गई है। 6.8 मिलियन व्यापारियों के साथ अब पेटीएम के भुगतान उपकरणों के लिए सब्सक्रिप्शन का भुगतान करने के साथ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 1.0 मिलियन की वृद्धि हुई है, जिसने ऑफलाइन भुगतान में अपने नेतृत्व को और मजबूत किया है। 

मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम में निरंतर वृद्धि

कंपनी ने मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम में निरंतर वृद्धि देखी है। तिमाही (मार्च को समाप्त तीन महीनों के लिए) के लिए अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से संसाधित कुल मर्चेंट ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) 40% सालाना बढ़कर 3.62 लाख करोड़ रुपये (44 बिलियन डॉलर) हो गया है। शीर्ष वित्तीय संस्थानों की साझेदारी के साथ पेटीएम का लोन वितरण कारोबार सालाना 253% की वृद्धि के साथ 12,554 करोड़ रुपये (1,528 मिलियन डॉलर) हो गया। मार्च 2023 के महीने में पेटीएम प्लेटफॉर्म के माध्यम से वितरित किए गए 4.1 मिलियन ऋण (सालाना 63% की वृद्धि दर) के साथ तिमाही में वितरित किए गए कर्जों की कुल संख्या 82% सालाना बढ़कर 11.9 मिलियन हो गई।

कैंसिल प्रोटेक्ट के तहत मिलेगी 100% रिफंड की सुविधा

‘कैंसल प्रोटेक्‍ट’ कवर के साथ यूजर्स ट्रेन टिकट की उन बुकिंग्‍स पर 100% इंस्‍टैन्‍ट रिफंड का दावा कर सकते हैं। इसके लिए पेटीएम द्वारा बनाए गए दिशानिर्देशों को फॉलो करना होगा। प्रस्‍थान के निर्धारित समय से कम से कम 6 घंटे पहले या चार्ट बनने से पहले (जो भी पहले हो) कैंसल किया गया हो। तो उन्हें रिफंड मिल जाएगा। ‘कैंसल प्रोटेक्‍ट’ से यात्री नियमित और तत्‍काल ट्रेन टिकट कहीं से और कभी भी निरस्‍त कर सकते हैं और उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। 

पेटीएम ऐप पर ही उपलब्ध होगी सभी सुविधाएं

पेटीएम के साथ यूजर्स पेटीएम यूपीआई के माध्‍यम से बुक होने वाले ट्रेन टिकटों पर शून्‍य भुगतान शुल्‍क का आनंद ले सकते हैं। यूजर्स तत्‍काल टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रेन के चलने की मौजूदा स्थिति का पता लगा सकते हैं, प्‍लेटफॉर्म नंबर देख सकते हैं और पेटीएम या दूसरे प्‍लेटफॉर्म्‍स पर बुक किये सभी टिकटों का पीएनआर जांच सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement