Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेटीएम निवेशकों के दो दिन में ही 11,800 करोड़ डूबे, जानिए आगे क्या

पेटीएम निवेशकों के दो दिन में ही 11,800 करोड़ डूबे, जानिए आगे क्या

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि.का शेयर मंगलवार को लगभग 13 प्रतिशत और नीचे आ गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 12.28 प्रतिशत टूटकर 592.40 रुपये पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Mar 15, 2022 07:52 pm IST, Updated : Mar 15, 2022 07:52 pm IST
paytm- India TV Paisa
Photo:FILE

paytm

Highlights

  • कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 38,418.57 करोड़ पर आ गया
  • बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आगे अभी और गिरावट आ सकती है
  • कारोबार के दौरान, यह 13.37 प्रतिशत लुढ़ककर 585 रुपये तक आ गया

नई दिल्ली। पेटीएम के शेयरों में निवेश किए हुए निवेशकों के दो दिन में ही 11,800 करोड़ रुपये अधिक डूब गए हैं। पेटीएम के शेयरों में बड़ी गिरावट आने के कारण यह नुकसान हुआ है। दरअसल, दो दिन में शेयर करीब 25 फीसदी टूटने से  कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11,809.43 करोड़ रुपये घटकर 38,418.57 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे निवेशकों को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आगे अभी और गिरावट आ सकती है। ऐसे में नए  निवेशक इसमें निवेश करने की गलती नहीं करें। 

आरबीआई की सख्ती के बाद बिकवाली 

कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक के कदम के बाद आया है। रिजर्व बैंक ने पिछले शुक्रवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीबीबीएल) को नये खाते खोलने से इस आधार पर प्रतिबंधित कर दिया कि उसके परिचालन में ‘सामग्री की निगरानी से जुड़ी चिंताएं’ पाई गई हैं। इससे बाद से शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। 

मंगलवार को 13 फीसदी टूटा शेयर 

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लि.का शेयर मंगलवार को लगभग 13 प्रतिशत और नीचे आ गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 12.28 प्रतिशत टूटकर 592.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 13.37 प्रतिशत लुढ़ककर 585 रुपये तक आ गया था। यह पिछले साल नवंबर में सूचीबद्धता के बाद कंपनी के शेयर का सबसे निचला स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 12.71 प्रतिशत लुढ़ककर 589 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। कंपनी का शेयर सोमवार को करीब 13 प्रतिशत टूटा था। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement