
Railway Stock: भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट तमाम रेलवे स्टॉक्स इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। गिरते हुए बाजार में रेलवे स्टॉक्स को सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले स्टॉक्स में शुमार हैं। मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एक सरकारी रेलवे कंपनी ने बीएसई और एनएसई के साथ एक अच्छी खबर शेयर की। सरकारी रेलवे कंपनी ने बताया कि उन्हें ईस्ट कोस्ट रेलवे से एक ऑर्डर मिला है, जिसकी वैल्यू 404.4 करोड़ रुपये है। जी हां, 404.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर पाने वाली ये सरकारी रेलवे कंपनी कोई और नहीं बल्कि RVNL है।
मंगलवार को गिरावट के साथ 400 रुपये पर बंद हुए थे कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल को मिला ये ऑर्डर सिर्फ कंपनी के लिए ही नहीं बल्कि इसके तमाम निवेशकों के लिए भी अच्छी खबर है। बताते चलें कि सरकारी कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ समय से भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर अपने लाइफटाइम हाई से करीब 38 प्रतिशत नीचे पहुंच चुके हैं। मंगलवार को जब भारतीय शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखी गई थी तो ऐसे माहौल में भी आरवीएनएल के शेयर बीएसई पर 7.05 रुपये (1.73%) की गिरावट के साथ 400.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
पिछले 6 महीनों में 32 प्रतिशत गिर चुका है शेयरों का भाव
पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 32.17 प्रतिशत (189.80 रुपये) की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। आरवीएनएल के शेयरों का 52 वीक हाई 647.00 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 213.00 रुपये है। लाइफटाइम पर पहुंचने के बाद से ही इस पीएसयू स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में, ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिले इस ऑर्डर के बाद आज बाजार खुलने के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 83,442.50 करोड़ रुपये है।