Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q1 Result: TCS का शुद्ध लाभ 5.2% बढ़ा, कंपनी ने की शेयरधारकों के लिए की 8 रुपये डिविडेंड की घोषणा

TCS Q1 Result: TCS का शुद्ध लाभ 5.2% बढ़ा, कंपनी ने की शेयरधारकों के लिए की 8 रुपये डिविडेंड की घोषणा

TCS Q1 Result:देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी TCS का परिचालन से राजस्व वार्षिक आधार पर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया।

Indiatv Paisa Desk Written By: Indiatv Paisa Desk
Published on: July 08, 2022 17:55 IST
TCS Q1 Result- India TV Paisa
Photo:FILE TCS Q1 Result

TCS Q1 Result: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने तिमाही न​तीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वार्षिक आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी का परिचालन से राजस्व वार्षिक आधार पर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये हो गया। 

टीसीएस ने एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए आठ रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘‘हम नए वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत रुख के साथ कर रहे हैं। हमने चौतरफा वृद्धि हासिल की है और हमें सभी क्षेत्रों में मजबूत सौदे मिले हैं।’’ 

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘बातचीत के तहत वर्तमान में सौदे और जो सौदे हो चुके हैं, दोनों मजबूत बने हुए हैं। लेकिन व्यापक-आर्थिक अनिश्चितताओं को देखते हुए हम सतर्क हैं। हमारी नई संगठन संरचना अच्छी तरह से व्यवस्थित हो गई है, और हमें अपने ग्राहकों के करीब ला रही है।’’ 

गोपीनाथन कहा कि टीसीएस तकनीकी खर्च में तेजी और ग्रोथ की गति को लेकर आश्वस्त है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल अफीसर समीर सेकसरिया ने कहा कि लागत प्रबंधन के नजरिए से यह तिमाही चुनौतीपूर्ण रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पहली तिमाही में 23.1 प्रतिशत का हमारा आपरेशनल मार्जिन हमारी एनुअल सैलरी ग्रोथ, टैलेंट एक्विजीशन की उच्च लागत और यात्रा खर्चों के सामान्य होने को दर्शाता है। हालांकि, हमारी लंबी अवधि की लागत संरचना और सापेक्ष प्रतिस्पर्धात्मकता पहले जैसी है, जो हमें लाभदायक ग्रोथ की राह पर आगे बढ़ाने के लिहाज से अच्छी स्थिति में लाती है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement