Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Industries का लाभ 46% उछलकर 17,955 करोड़ हुआ, Jio की भी बंपर कमाई

Reliance Industries का लाभ 46% उछलकर 17,955 करोड़ हुआ, Jio की भी बंपर कमाई

Reliance Industries ने इससे पिछले वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में 12,273 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 22, 2022 21:07 IST, Updated : Jul 22, 2022 21:07 IST
Reliance Industries - India TV Paisa
Photo:FILE Reliance Industries

Reliance Industries का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 46 प्रतिशत उछलकर 17,955 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि तेल समेत दूरसंचार क्षेत्र के कारोबार में जबरदस्त आय से लाभ में वृद्धि हुई है। 

12,273 करोड़ का मुनाफा कमाया था

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में 12,273 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। जबकि कंपनी को बीते वित्त वर्ष की सितंबर-दिसंबर तिमाही में 18,549 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 

जियो का लाभ बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये

वहीं, दूसरी आरे रिलायंस जियो इन्फोकॉम का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो की परिचालन आय जून 2022 को समाप्त तिमाही में 21.5 प्रतिशत बढ़कर 21,873 करोड़ रुपये हो गई। 

5जी की तैयारी में कंपनी 

जियो की पहली तिमाही का परिणाम ऐसे समय आया है जब दूरसंचार कंपनियां 5जी सेवाओं के लिये पूरी तरह से तैयार है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होगी। इसमें कम-से-कम 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को बिक्री के लिये रखा जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement