Sunday, November 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी, सितंबर में हुंडई और टोयोटा को हुआ नुकसान

टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी, सितंबर में हुंडई और टोयोटा को हुआ नुकसान

मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर में कुल 1,23,242 गाड़ियों की खुदरा बिक्री की, जिससे उसका मार्केट शेयर 41.17 प्रतिशत हो गया।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 12, 2025 11:45 am IST, Updated : Oct 12, 2025 11:45 am IST
tata motors, maruti suzuki, hyundai, toyota, mahindra, tata motors market share, maruti suzuki marke- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS पिछले महीने 11.96 प्रतिशत रहा हुंडई का मार्केट शेयर

सितंबर 2025 में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सितंबर के पैंसेजर व्हीकल रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों से ये जानकारी मिली है। वहीं दूसरी ओर, पिछले महीने हुंडई मोटर इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर गिरावट आई है। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार देखा और सितंबर 2024 की तुलना में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 13.75 प्रतिशत हो गया। पिछले साल सितंबर में टाटा मोटर्स ने 32,586 गाड़ियां बेची थीं और कंपनी का मार्केट शेयर 11.52 प्रतिशत था। 

मारुति सुजुकी ने सितंबर में बेची 1,23,242 गाड़ियां

आंकड़ों के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर में कुल 1,23,242 गाड़ियों की खुदरा बिक्री की, जिससे उसका मार्केट शेयर 41.17 प्रतिशत हो गया। सितंबर, 2024 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40.83 प्रतिशत और बिक्री 1,15,530 यूनिट रही थी। कुल मिलाकर, पिछले महीने यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2,99,369 यूनिट रही, जो पिछले साल सितंबर के 2,82,945 इकाई के आंकड़े की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल सितंबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 37,659 यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री की, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.58 प्रतिशत हो गई। पिछले साल इसी अवधि में उसने 35,863 गाड़ियों बेची थीं और उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.67 प्रतिशत थी। 

पिछले महीने 11.96 प्रतिशत रहा हुंडई का मार्केट शेयर

हुंडई मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री पिछले महीने 35,812 यूनिट रही, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.96 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले साल सितंबर में हुंडई ने 38,833 गाड़ियां बेची थीं और उसका मार्केट शेयर 13.72 प्रतिशत रहा था। इसी तरह, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने घटकर 6.78 प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने ये 7.35 प्रतिशत थी। कंपनी की खुदरा बिक्री पिछले महीने 20,303 यूनिट रही, जबकि सितंबर, 2024 में ये 20,792 यूनिट थी। किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने सालाना आधार पर मामूली घटकर 6.78 प्रतिशत रही। कंपनी ने पिछले महीने 16,727 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले साल सितंबर ये आंकड़ा 16,062 था। 

हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर बढ़ा, होंडा का घटा

टू-व्हीलर सेगमेंट में, हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने बढ़कर 25.10 प्रतिशत हो गई, जबकि पिछले साल सितंबर में ये 22.48 प्रतिशत थी। पिछले महीने कंपनी की खुदरा बिक्री बढ़कर 3,23,268 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 2,71,820 यूनिट थी। दूसरी ओर, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने घटकर 25.05 प्रतिशत रह गई, जबकि सितंबर, 2024 में ये 27.7 प्रतिशत थी। टीवीएस मोटर कंपनी की बाजार हिस्सेदारी एक साल पहले की समान अवधि के 18.36 प्रतिशत से बढ़कर 19.11 प्रतिशत हो गई। कुल दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 6.5 प्रतिशत बढ़कर 12,87,735 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में ये 12,08,996 इकाई थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement