Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ये रियल एस्टेट कंपनी, इन शहरों में शुरू होंगे नए प्रोजेक्ट्स

30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ये रियल एस्टेट कंपनी, इन शहरों में शुरू होंगे नए प्रोजेक्ट्स

जायद नोमान ने कहा, “हम ये बात पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट्स रियल एस्टेट नियामकीय प्राधिकरण (रेरा) के लिए ‘लॉग-इन’ हो चुकी हैं और अगले कुछ हफ्तों में पेश कर दी जाएंगी।”

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 10, 2025 6:47 IST, Updated : Feb 10, 2025 6:47 IST
Prestige Estates, Prestige Estates upcoming projects, real estate, real estate companies, rera, real
Photo:FILE कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में बेचे 3618 यूनिट्स

Prestige Estates upcoming Projects: जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड जबरदस्त कंज्यूमर डिमांड को पूरा करने के लिए देश के प्रमुख शहरों में चालू तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में 30,000 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पेश करने की योजना बना रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स के साथ कंपनी की चर्चा के अनुसार, बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जायद नोमान ने कहा कि कंपनी चालू तिमाही में ‘कुल 30,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स’ पेश करेगी। 

दिल्ली, मुंबई समेत इन बड़े शहरों में प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी रियल एस्टेट कंपनी

जायद नोमान ने कहा, “हम ये बात पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट्स रियल एस्टेट नियामकीय प्राधिकरण (रेरा) के लिए ‘लॉग-इन’ हो चुकी हैं और अगले कुछ हफ्तों में पेश कर दी जाएंगी।” नोमान ने कहा कि कंपनी मुख्य रूप से बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और मुंबई में प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी। ये पूछे जाने पर कि क्या कंपनी इस पूरे वित्त वर्ष के लिए 24,000 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य को पूरा कर पाएगी, प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) इरफान रजाक ने कहा कि ये संभव है, बशर्ते कंपनी को प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी मिल जाए। 

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में बेचे 3618 यूनिट्स

प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 38 प्रतिशत घटकर 10,065.7 करोड़ रुपये रही है, क्योंकि नियामकीय मंजूरी में देरी के कारण इसने कम संख्या में ही हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू कीं। अपने लेटेस्ट इंवेस्टर प्रेजेंटेशन के अनुसार, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों के दौरान 13,128 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत बिक्री प्राप्ति पर 80.9 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेचा। बेची गई यूनिट्स की संख्या 3,618 थी, जबकि बिक्री मूल्य 10,065.7 करोड़ रुपये और ग्राहकों से कलेक्शन 8,910.9 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement