Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घूमने जाने वालों के लिए बड़े काम का है Travel Insurance, जानिए क्या-क्या मिलेंगे फायदे

घूमने जाने वालों के लिए बड़े काम का है Travel Insurance, जानिए क्या-क्या मिलेंगे फायदे

यात्रा के दौरान यदि दुर्भाग्यवश आप किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या अचानक आपकी तबीयत खराब हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी आर्थिक रूप से काफी मदद कर सकता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 15, 2025 14:42 IST, Updated : May 15, 2025 14:42 IST
ट्रैवल (प्रतिकात्मक...
Photo:PIXABAY ट्रैवल (प्रतिकात्मक तस्वीर)

घूमना-फिरना भला किसे अच्छा नहीं लगता? खासकर कोविड-19 महामारी के बाद, लोगों में घूमने का क्रेज और भी बढ़ गया है। चाहे अपने देश में खूबसूरत जगहों की तलाश हो या फिर विदेशों में रोमांचक अनुभवों की चाहत, ट्रैवल इंडस्ट्री इन दिनों खूब तरक्की कर रही है। आपने जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, टर्म इंश्योरेंस और होम इंश्योरेंस के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने यात्रा बीमा यानी ट्रैवल इंश्योरेंस लेने के बारे में सोचा है? यकीन मानिए, यह एक ऐसी चीज है जो आपके बहुत काम आ सकती है।

मिलते हैं कई फायदे

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाएं घटित होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। ऐसे में, जब आप किसी यात्रा पर निकलने वाले हों, तो ट्रैवल इंश्योरेंस लेकर आप निश्चिंत होकर घूम सकते हैं। यह इंश्योरेंस आपको कई तरह के अनपेक्षित जोखिमों से सुरक्षा प्रदान करता है और आपकी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस इंश्योरेंस के साथ आपको कई बेहतरीन फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

चिकित्सा खर्चों का कवरेज

यात्रा के दौरान यदि दुर्भाग्यवश आप किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या अचानक आपकी तबीयत खराब हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी आर्थिक रूप से काफी मदद कर सकता है। यह आपको दुर्घटना में होने वाले खर्चों, चिकित्सा निकासी (इवैक्यूएशन), अस्पताल में भर्ती होने और अन्य चिकित्सा संबंधी खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करता है। विदेश यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवाएं काफी महंगी हो सकती हैं और ऐसे में यह इंश्योरेंस आपके लिए एक वित्तीय सुरक्षा कवच का काम करता है।

सामान की सुरक्षा

ट्रैवल इंश्योरेंस आपके चेक-इन किए गए सामान को भी सुरक्षा प्रदान करता है। यदि आपकी यात्रा के दौरान आपका सामान खो जाता है, चोरी हो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आप इस नुकसान के लिए बीमा कंपनी से क्लेम कर सकते हैं। यह सुविधा आपको सामान खोने या खराब होने की चिंता से मुक्त करती है और आपको वित्तीय नुकसान से बचाती है।

यात्रा योजनाओं में बदलाव

कई बार ऐसी अप्रत्याशित परिस्थितियां आ जाती हैं जिनकी वजह से आपको अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव करना पड़ता है। आपकी तबीयत खराब हो सकती है, आपकी उड़ान रद्द हो सकती है, या आपकी होटल बुकिंग कैंसिल हो सकती है। ऐसी स्थितियों में यदि आपके यात्रा कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है, तो इंश्योरेंस कंपनी इसकी भरपाई करती है। यह आपको उन अतिरिक्त खर्चों से बचाता है जो इन अनियोजित परिवर्तनों के कारण हो सकते हैं।

पर्सनल लायबिलिटी

यात्रा के दौरान, यदि आपके द्वारा किसी तीसरे पक्ष को कोई शारीरिक क्षति या वित्तीय नुकसान पहुंचता है, तो ऐसी स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी बहुत मदद कर सकता है। यह आपको कानूनी देनदारियों और उनसे जुड़े वित्तीय बोझ से बचाता है। ऐसी परिस्थितियों में इंश्योरेंस कंपनी आपके द्वारा हुए नुकसान की भरपाई करती है, जिससे आप अनावश्यक कानूनी और वित्तीय परेशानियों से बच जाते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement