Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Yes Bank Q3 Results: यस बैंक का मुनाफा तीन गुना बढ़ा, 7,829 करोड़ रुपये रही ब्याज से इनकम, NPA घटा

Yes Bank Q3 Results: यस बैंक का मुनाफा तीन गुना बढ़ा, 7,829 करोड़ रुपये रही ब्याज से इनकम, NPA घटा

Yes Bank Q3 results: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का मुनाफा बढ़कर 612 करोड़ रुपये रहा है। बैंक की ब्याज आय तीसरी तिमाही में बढ़कर 7,829 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,984 करोड़ रुपये थी।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 25, 2025 15:00 IST, Updated : Jan 25, 2025 15:00 IST
यस बैंक
Photo:FILE यस बैंक

Yes Bank Q3 results: यस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करीब तीन गुना होकर 612 करोड़ रुपये रहा है। खराब कर्ज के लिए प्रावधानों में कमी आने से यह लाभ हुआ। निजी क्षेत्र के इस बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 231 करोड़ रुपये रहा था। यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 9,341 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,179 करोड़ रुपये थी।

बढ़ गई ब्याज आय

बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 7,829 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,984 करोड़ रुपये थी। निजी क्षेत्र के बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर तिमाह में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,017 करोड़ रुपये थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 2.4 प्रतिशत पर स्थिर रहा। परिचालन लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 864 करोड़ रुपये था।

घटा NPA

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में सुधरकर 1.6 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल दो प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.9 प्रतिशत से घटकर 0.5 प्रतिशत रह गया। परिणामस्वरूप, कर को छोड़कर कुल प्रावधान घटकर 259 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 555 करोड़ रुपये था। पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 15.2 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 16 प्रतिशत था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement