Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iBall ने लॉन्‍च किया CompBook Premio v2.0, 4GB रैम और 14 इंच डिसप्‍ले वाले इस लैपटॉप की कीमत है 21999 रुपए

iBall ने लॉन्‍च किया CompBook Premio v2.0, 4GB रैम और 14 इंच डिसप्‍ले वाले इस लैपटॉप की कीमत है 21999 रुपए

भारतीय कंपनी iBall ने अपनी CompBook सीरीज के तहत CompBook Premio v2.0 लैपटॉप लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 21999 रुपए है। iBall CompBook Premio v2.0 में 14 इंच का HD डिसप्‍ले दिया गया है जिसका स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन 1366 x 768 पिक्सल्स है।

Written by: Manish Mishra
Updated : February 06, 2018 14:01 IST
iBall CompBook Premio v2.0- India TV Paisa
iBall CompBook Premio v2.0

नई दिल्‍ली। भारतीय कंपनी iBall ने अपनी CompBook सीरीज के तहत CompBook Premio v2.0 लैपटॉप लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 21999 रुपए है। iBall CompBook Premio v2.0 में 14 इंच का HD डिसप्‍ले दिया गया है जिसका स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन 1366 x 768 पिक्सल्स है। यह लैपटॉप यह लैपटॉप 2.5GHz इंटेल अपोलो लेक N4200 प्लेटिनम क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्‍टोरेज है।

iBall CompBook Premio v2.0 की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इस लैपटॉप को खरीदते समय आप एक्‍सट्रा स्‍टोरेज के लिए सॉलिड स्‍टेट ड्राइव या SATA हार्ड डिस्‍क ड्राइव भी खरीद सकते हैं।

iBall CompBook Premio v2.0 लैपटॉप विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। अगर आप चाहें तो  3000 रुपए एक्‍स्‍ट्रा देकर विंडो 10 प्रो में भी अपग्रेड किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 38Wh की बैटरी दी गई है और ये लैपटॉप मल्टी-टच टचपैड के साथ आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement