Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ट्रिपल रियर कैमरा और 32एमपी सेल्‍फी सेंसर वाले इस फोन की कीमत है 8,999 रुपए

ट्रिपल रियर कैमरा और 32एमपी सेल्‍फी सेंसर वाले इस फोन की कीमत है 8,999 रुपए

इसी तरह कम्पनी का नया फिटनेस बैंड एक्स बैंड3 रियल टाइम मॉनिटरिंग ऑफ हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, स्लीप, ऑक्सीजन, कैलोरी इनटेक और एक्टीविटी ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 21, 2019 19:22 IST
Infinix launches new smartphone, fitness band in India- India TV Paisa
Photo:INFINIX

Infinix launches new smartphone, fitness band in India

नई दिल्ली। चीन की कंपनी ट्रांजिसन होल्डिंग्स के ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने मंगलवार को भारत में अपने अत्याधुनिक स्मार्टफोन एस4 और स्मार्ट फिटनेस बैंड एक्स बैंड3 के लॉन्च की घोषणा की। भारत में इनकी कीमत क्रमश: 8999 और 1599 रुपए है। इनफिनिक्स का नया फोन 4000 एमएएच बैटरी और 12 एनएम हेलियो पी22 2.0 गीगाहर्ट्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है।

इसी तरह कम्पनी का नया फिटनेस बैंड एक्स बैंड3 रियल टाइम मॉनिटरिंग ऑफ हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, स्लीप, ऑक्सीजन, कैलोरी इनटेक और एक्टीविटी ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस है। कंपनी के प्रबंध निदेशक बेंजामिन जियांग ने कहा कि एस4 के माध्यम से कंपनी भारत में 10 हजार तक के फोन बाजार में अपनी पैठ बनाना चाहती है।

इस सेगमेंट में इनफ‍िनिक्‍स एस4 ऐसा पहला फोन होगा जो 32मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा और 13एमपी+2एमपी+8एमपी ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। फ्रंट कैमरा में सबसे बड़ा सेल्‍फी कैमरा साइज है। यह फोन नेबूला ब्‍लू, ट्वीलाइट पर्पल और स्‍पेस ग्रे कलर में आएगा। यह फोन 3जीबी रैम+32जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसमें 3 इन 1 कार्ड स्‍लॉट होगा जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से मेमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इनफ‍िनिक्‍स एस4 में 6.21 इच एचडी प्‍लस ड्रॉप नॉच स्‍क्रीन है जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है। इस डिवाइस में दोनों तरफ डुअल 2.5डी ग्‍लास बॉडी है। कैमरा के चारों और एक गोल्‍डन रिम है। फोन की डिजाइन को 6-स्‍टेज एनालिसिस प्रोसेस से विकसित किया गया है जो आरामदायक हैंडलिंग प्रदान करती है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement