Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Intex ने लॉन्च किया एक सस्‍ता 4G स्मार्टफोन एक्‍वा स्‍ट्रांग 5.2

Intex ने लॉन्च किया एक सस्‍ता 4G स्मार्टफोन एक्‍वा स्‍ट्रांग 5.2

Intex ने अपनी एक्‍वा सीरीज का एक और सस्‍ता फोन बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। Intex का यह फोन एक्‍वा स्‍ट्रांग 5.2 के नाम से बाजार में आएगा।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 06, 2016 13:38 IST
Intex ने लॉन्च किया एक सस्‍ता 4G स्मार्टफोन एक्‍वा स्‍ट्रांग 5.2, जानिए कीमत और खासियतें- India TV Paisa
Intex ने लॉन्च किया एक सस्‍ता 4G स्मार्टफोन एक्‍वा स्‍ट्रांग 5.2, जानिए कीमत और खासियतें

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Intex ने अपनी एक्‍वा सीरीज का एक और सस्‍ता फोन बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। Intex का यह फोन एक्‍वा स्‍ट्रांग 5.2 के नाम से बाजार में आएगा। पिछले महीने Intex ने एक्‍वा स्‍ट्रांग 5.1 लॉन्‍च किया था। यह फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन की कीमत 6,390 रुपए है।

Intex का यह फोन 4G VoLte सपोर्ट के साथ आता है। यानि कि आपको रिलायंस जियो का 4जी चलाने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

बड़ी स्‍क्रीन वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

जानिए इसकी खासियतें

  • Intex एक्वा स्ट्रॉंग 5.2 में कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोक्‍टेक्‍शन के साथ 5 इंच की स्‍क्रीन है।
  • इस फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 64-बिट प्रोसेसर है।
  • इस फोन में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह फोन 4जी वोल्‍ट सपोर्ट के साथ आता है, इसमें दो सिम कार्ड के स्‍लॉट दिए गए हैं।
  • स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • Intex के इस बजट फोन में सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
  • फोन को पावर देने के लिए 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • फोन में ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement