Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियो फोन2 सस्‍ते में खरीदने का सुनहरा मौका, बस करना होगा यह काम

जियो फोन2 सस्‍ते में खरीदने का सुनहरा मौका, बस करना होगा यह काम

रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन को सस्ते में खरीदने का अपने पास सुनहरा मौका है। रिलायंस जियो अपने जियो फोन2 की फ्लैश सेल शुरू कर चुकी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Nov 30, 2018 03:32 pm IST, Updated : Nov 30, 2018 03:32 pm IST
jio phone 2- India TV Paisa
Photo:JIO PHONE 2

jio phone 2

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन को सस्‍ते में खरीदने का अपने पास सुनहरा मौका है। रिलायंस जियो अपने जियो फोन2 की फ्लैश सेल शुरू कर चुकी है। इस फीचर फोन को आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट जियो डॉट कॉम से खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी अपने ग्राहक को इस फोन को सस्‍ते में खरीदने का मौका दे रही है। सेल में पेटीएम के तहत पेमेंट करने पर यूजर्स को 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इस कैशबैक के बाद 2,999 रुपए कीमत वाले इस फीचर फोन की कीमत मात्र 2,699 रुपए रह जाती है।

जियो फोन2 को सस्‍ते में खरीदने के लिए आपको सबसे पहले आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट जियो डॉट कॉम पर जाना होगा। यहां आपको जियो फोन 2 फ्लैश सेल का पेज दिखेगा। जियो फोन2 को खरीदने के बाद पेमेंट के लिए पेटीएम का चुनाव करें। पेटीएम के जरिए 2,999 रुपए की भुगतान करने पर यूजर्स को 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। जियो फोन2 की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।

जियो फीचर फोन की बात करें तो इसमें यूजर्स को 512 एमबी की रैम और 4जीबी स्‍टोरेज मिलता है। फीचर फोन होने के बावजूद इसमें फ्रंट और रियर दोनों कैमरे उपलब्‍ध हैं। रियर में कंपनी ने 2मेगापिक्‍सल और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। इस फीचर फोन में यूजर्स को हैडफोन जैक का स्‍पेस मिलता है। यह फोन काईओएस पर काम करता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें आपको एफएम रेडियो, टॉर्च और ब्‍लूटूथ की सुविधा मिलती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement