Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कार्बन ने भारतीय बाजार में केएक्स सीरीज के 4 फीचर फोन उतारे, महज 700 से 1000 तक है कीमत

कार्बन ने भारतीय बाजार में केएक्स सीरीज के 4 फीचर फोन उतारे, महज 700 से 1000 तक है कीमत

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने बुधवार को भारतीय बाजार में चार नए फीचर फोन लांच किए, जिनकी कीमत 700 से 1,000 रुपये तक है। ये फोन केएक्स सीरीज के तहत लांच किए गए हैं। 

Written by: India TV Business Desk
Updated : August 07, 2019 18:13 IST
Karbonn Mobiles - India TV Paisa

Karbonn Mobiles 

नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने बुधवार को भारतीय बाजार में चार नए फीचर फोन लांच किए, जिनकी कीमत 700 से 1,000 रुपये तक है। ये फोन केएक्स सीरीज के तहत लांच किए गए हैं। चारों फोन्स के नाम हैं, केएक्स 3, केएक्स25, केएक्स26 और केएक्स27, जो बाजार में अगस्त से उपलब्ध होंगे।

कार्बन मोबाइल्स के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन ने कहा कि नई सीरीज हमारी ग्राहक केंद्रित रणनीति की पूरक है, जो स्टाइल या किफायतीपन से समझौता किए बिना उपभोक्ता सेवाएं मुहैया कराती है। कार्बन केएक्स3 मॉडल में 1.7 इंच का डिस्प्ले, 800 एमएएच की बैटरी, बूम बॉक्स स्पीकर, वायरलेस एफएम रेडियो विथ रिकार्डर, पॉवर शेविंग मोड और वीडियो म्यूजिक प्लेयर है। 

केएक्स 25 में 1,800 एमएएच की बैटरी के साथ 2.4 इंच का डिस्प्ले है। इसके साथ एफएम रेडियो विथ रिकार्डिग, एलईडी टॉर्च, डिजिटल कैमरा और ड्यूअल सिम कार्ड स्लॉट है। केएक्स 26 में 1.7 इंच का डिस्प्ले, 1,450 एमएएच की बैटरी, डिजिटल कैमरा और ड्यूअल सिम कार्ड स्टॉल्स है। केएक्स 27 में 1,750 एमएएच की बैटरी, डिजिटल कैमरा और ब्लूटूथ हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement