Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oppo ने लॉन्‍च किया F17 Pro का दिवाली एडि‍शन, फ्री मिलेगा 10,000mAh का पावरबैंक और बैक कवर

Oppo ने लॉन्‍च किया F17 Pro का दिवाली एडि‍शन, फ्री मिलेगा 10,000mAh का पावरबैंक और बैक कवर

Oppo F17 Pro Diwali Edition फोन कई नए फीचर्स से लैस है। इस फोन में खासतौर पर कैमरे पर विशेष काम किया गया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 20, 2020 11:59 IST
Oppo F17 Pro Diwali Edition Launched with 10,000mAh Power Bank Inside Box- India TV Paisa
Photo:OPPO

Oppo F17 Pro Diwali Edition Launched with 10,000mAh Power Bank Inside Box

नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता  ओप्पो ने अपने एफ17 प्रो स्मार्टफोन का दिवाली एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 23,990 रुपए है और इसे अमेजन व फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। एफ17 प्रो का दिवाली एडिशन बैक पैनल में चमकदार रंगों से लैस है, जो इसे काफी आकर्षक बनाता है। यह फोन गोल्ड, ग्रीन और ब्‍लू रंगों में उपलब्ध है। दिवाली एडिशन के तहत ग्राहकों को ओप्‍पो एफ17 प्रो के साथ एक 10 हजार एमएएच का पावर बैंक और एक चमकदार बैक कवर फ्री मिलेगा। ओप्पो एफ17 प्रो को दो सितंबर को ओप्पो एफ 17 के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे मिडरेंज में अपनी प्रतिस्पर्धा को मजबूती देने के लिए लॉन्च किया था।

ओप्पो का नया एफ17 प्रो फोन कई नए फीचर्स से लैस है। इस फोन में खासतौर पर कैमरे पर विशेष काम किया गया है। इसके कैमरे भारतीय स्किन टोन के आधार पर तैयार किए गए हैं। साथ ही इस फोन का साइज 20:9 आस्पेक्ट रेश्‍यो के साथ तय किया गया है, जो इस शोध पर आधारित है कि भारतीय इसी साइज का फोन पसंद करते हैं क्योंकि इससे उन्हें अच्छा ग्रिप मिलता है।

ओप्‍पो एफ17 प्रो दिवाली एडिशन में 6.43 इंच फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसमें ओक्‍टाकोर मेडियाटेक हेलियो पी95 चिपसेट है और इसमें 8जीबी रैम व 128जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज है। स्‍टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट भी दिया गया है। ओप्‍पो एफ17 प्रो में 4015एमएएच की बैटरी दी गई है।

वीवो वी20 के लिए भारत में 6 दिन में हुई 1 लाख प्री-बुकिंग

वीवो ने सोमवार को कहा कि उसके हाल ही में लॉन्च स्मार्टफोन वीवो वी20 के लिए भारत में छह दिनों में एक लाख से अधिक प्री-बुकिंग हुई है। वीवो वी20 तीन रंगों-मिडनाइट जैज, सनसेट मेलोडी और मूनलाइट सोनाटा में उपलब्ध है और इसके 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 24,990 तथा 8जीबी-256जीबी वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपए है।

इस फोन में 44एमपी का आई ऑटो फोकस सेल्फी कैमरा है जबकि इसका प्राइमरी कैमरा 64एमपी का है। यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप वाला है। वीवो वीवो वी20 में 6.44 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है और इसका स्क्रीन रिज्योल्यूशन 2400गुणा1800पी है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है और इसके बॉक्स में 33वॉट का एक फ्लैशचार्ड है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement