Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बड़ी डिस्‍प्‍ले और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ ये स्‍मार्टफोन, कीमत है 6,499 रुपए

बड़ी डिस्‍प्‍ले और 4000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ ये स्‍मार्टफोन, कीमत है 6,499 रुपए

अपनी बिग व्‍यू डिस्‍प्‍ले सिरीज का विस्‍तार करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को अपने किफायती एलूगा आई7 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए यह फोन 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 20, 2018 17:31 IST
panasonic eluga i7- India TV Paisa

panasonic eluga i7

 

नई दिल्‍ली। अपनी बिग व्‍यू डिस्‍प्‍ले सिरीज का विस्‍तार करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को अपने किफायती एलूगा आई7 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए यह फोन 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ आता है। कंपनी ने इसकी कीमत 6499 रुपए रखी है। आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी पैनासौनिक ने पी101 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया था, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। पैनासोनिक एलूग आई7 में 5.45 इंच बिग व्‍यू एचडी प्‍लस 2.5डी कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले है और यह फोन 24 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका रिअर कैमरा 8 मेगापिक्‍सल ऑटो फोकस है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा भी एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्‍सल का है। इसमें फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान में कहा कि नया एलूगा आई7 को बिग व्‍यू डिस्‍प्‍ले के साथ युवाओं के लिए तैयार किया गया है। 

एलूगा आई7 में 1.3गीगाहर्ट्ज क्‍वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, एंड्रॉयड नूगा 7.0 और 16जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ट्रस्‍टेड फेस रिकॉग्निशन और ट्रस्‍टेड वॉयस जैसे फीचर दिए गए हैं, जो यूजर्स को डिवाइस अनलॉक करने का एक आसान तरीका प्रदान करते हैं। पैनासोनिक का आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस सक्षम अर्बो हब भी एलूगा आई7 के लिए अपडेट के जरिये उपलब्‍ध कराया जाएगा।

इसी हफ्ते लॉन्‍च हुए पैनासोनिक पी101 स्‍मार्टफोन में स्क्रीन रेशियो 18:9 है। यह एक डुअल सिम वीओएलटीई डिवाइस है, जो 5.45 इंच 2.5डी कर्व्‍ड स्क्रीन, एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और दोनों तरफ फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का अगले और पिछले कैमरे से लैस है। यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वॉडकोर प्रोसेसर से संचालित है तथा इसमें 2,500 एमएएच बैटरी, 2जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement