Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. पैनासोनिक ने UA7 साउंड सिस्टम के साथ लॉन्‍च किया 4K अल्ट्रा एचडी TV, 4K TV सेगमेंट में 10 फीसदी हिस्‍सेदारी का है लक्ष्‍य

पैनासोनिक ने UA7 साउंड सिस्टम के साथ लॉन्‍च किया 4K अल्ट्रा एचडी TV, 4K TV सेगमेंट में 10 फीसदी हिस्‍सेदारी का है लक्ष्‍य

पैनासोनिक इंडिया ने UA7 साउंड सिस्टम से लैस 4K अल्ट्रा एचडी TV की नई 2017 श्रृंखला के साथ अपना होम एंटरटेनमेंट सिस्‍टम लॉन्च किया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: May 30, 2017 15:02 IST
पैनासोनिक ने UA7 साउंड सिस्टम के साथ लॉन्‍च किया 4K अल्ट्रा एचडी TV, 4K TV सेगमेंट में 10 फीसदी हिस्‍सेदारी का है लक्ष्‍य- India TV Paisa
पैनासोनिक ने UA7 साउंड सिस्टम के साथ लॉन्‍च किया 4K अल्ट्रा एचडी TV, 4K TV सेगमेंट में 10 फीसदी हिस्‍सेदारी का है लक्ष्‍य

नई दिल्‍ली। पैनासोनिक इंडिया ने UA7 साउंड सिस्टम से लैस 4K अल्ट्रा एचडी TV की नई 2017 श्रृंखला के साथ अपना होम एंटरटेनमेंट सिस्‍टम लॉन्च किया है। पैनासोनिक के हाई-एंड 4K TV सीरीज EX750 तथा EX600 को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी व साउंड प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है जो फिल्मनिर्माता के ओरिजिनल विजन के अनुरूप हैं। इसकी स्क्रीन का आकार सभी 4K मॉडलों में 43 इंच से 65 इंच के बीच है। इस लॉन्च के साथ यह जापानी कंपनी वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक 4K TV सेगमेंट में 10 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बना रही है।

यह भी पढ़ें : Videocon d2h ने लॉन्‍च किया नया सेटटॉप बॉक्स d2h Stream, साधारण TV को भी ये बना देगा स्मार्ट

बेहतरीन म्यूजिक अनुभव देने और संगीत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कंपनी ने अपनी 4K UHD टीवी (49’’, 55’’, 65’’) के साथ ऑल-इन-वन साउंड सिस्टम UA7 पेश किया है। UA7 में रूम-फिलिंग एक्सपैंसिव साउंड और जबरदस्त बास (4 वूफर और 4 ट्वीटर, 2 सुपर वूफर) और एयरकेक बास का समावेश किया गया है। ये ऐसी जबरदस्त डायनामिक साउंड प्रोड्यूस करते हैं, जो इसकी स्लिम खूबसूरत बॉडी से कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है। 1700 वाट की साउंड के साथ इसमें कुल 10 स्पीकर हैं, जो आपके संगीत व ऑडियो कंटेंट को बेहतरीन क्वालिटी में पेश करते हैं। इसका साउंड सिस्टम स्टाईलिश और हैक्सागोनल बॉक्स डिज़ाईन के साथ आपके लिविंग रूम और टीवी के साथ बहुत ही आकर्षक रूप से फिट हो जाता है और शानदार रूमफिलिंग साउंड प्रोड्यूस करता है।

यह भी पढ़ें : OnePlus 3T स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1,500 रुपए का कैश बैक, अमेजन से कर सकते हैं खरीदारी

TV के EX750 मॉडल का मूल्य 3,10,000 रुपए है। इसमें नया सिनेमा डिस्प्ले डिजाइन है। अपने 4K प्रो एचडीआर हालमार्क के साथ EX750 550 निट्स सुपरब्राईट पैनल, HDR1000 से लैस है। यह उसी स्टूडियो कलर HCX2 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसे पैनासोनिक की हॉलिवुड लैब में अनुभवी विषेशज्ञों द्वारा ट्यून किया गया है। एलईडी बैकलाईटिंग की डिजिटली एनहांस्‍ड लोकल डिमिंग द्वारा इसकी पिक्चर क्वालिटी बूस्ट की गई है।

पैनासोनिक का EX600 TV वाइब्रैंट 4K HDR इमेज और स्मार्ट टीवी का अनुभव देता है। इसमें हाई कॉन्टैंस्ट पैनल, एडवांस्ड कलर प्रोसेसिंग, अत्यधिक ब्राइटनेस और एडैप्टिव बैकलाईट डिमिंग दी गई है।  EX600 सीरीज 55 इंच, 49 इंच और 43 इंच के स्क्रीन साईज में उपलब्ध है, जिसका मूल्य क्रमश 1,78,900 रुपए, 1,41,000 रुपए और 78,900 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement