Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Jio ने लॉन्च किया धन धना धन ऑफर, सिर्फ 309 रुपए में तीन महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस

Jio ने लॉन्च किया धन धना धन ऑफर, सिर्फ 309 रुपए में तीन महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस

जियो ने मंगलवार को धन धना धन ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत जियो प्राइम मेंबर्स को 309 रुपए के रिचार्ज पर तीन महीने तक सारी सर्विस फ्री मिलेंगी।

Dharmender Chaudhary
Published : Apr 11, 2017 05:30 pm IST, Updated : Apr 11, 2017 05:38 pm IST
Jio ने लॉन्च किया धन धना धन ऑफर, सिर्फ 309 रुपए में तीन महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस- India TV Paisa
Jio ने लॉन्च किया धन धना धन ऑफर, सिर्फ 309 रुपए में तीन महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के समर सरप्राइज ऑफर के बंद के बाद आपको मायूस या निराश होने की जरूरत नहीं है। मुकेश अंबानी लोगों फ्री सर्विस देने के अपने वादे के तहत एक बार फिर नया ऑफर लेकर आए हैं। जियो ने मंगलवार को धन धना धन ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत जियो प्राइम मेंबर्स को 309 रुपए के रिचार्ज पर तीन महीने तक सारी सर्विस फ्री मिलेंगी। वहीं नॉन प्राइम मेंबर्स को 40 रुपए अतिरिक्त देने पर ये सुविधा मिलेगी।

हर महीने मिलेगा 28 जीबी हाई स्पीड डाटा

धन धना धन ऑफर के तहत 309 रुपए के रिचार्ज करने वालों को अगले 84 दिनों तक 84 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। यानी यूजर्स को रोजाना 1GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा। यह सीमा पूरी होने पर स्पीड कम हो जाएगी। इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसडीटी और रोमिंग) और डाटा की सुविधा मिलेगी। वहीं अगर आप जियो प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आपको इस ऑफर के लिए 349 रुपए चुकाने होंगे।

Reliance Jio

नए यूजर्स को देने होंगे 408 रुपए

जियो के धन धना धन ऑफर का फायदा उठाने के लिए नए यूजर्स को 408 रुपए चुकाने होंगे। इसमें 99 रुपए मेंबरशिप चार्ज और 309 रुपए धन धना धन ऑफर के लिए शामिल है। इसके अलावा अगर आप रोजोना 2 जीबी हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 509 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

No

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement