नई दिल्ली। रिलायंस जियो के समर सरप्राइज ऑफर के बंद के बाद आपको मायूस या निराश होने की जरूरत नहीं है। मुकेश अंबानी लोगों फ्री सर्विस देने के अपने वादे के तहत एक बार फिर नया ऑफर लेकर आए हैं। जियो ने मंगलवार को धन धना धन ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत जियो प्राइम मेंबर्स को 309 रुपए के रिचार्ज पर तीन महीने तक सारी सर्विस फ्री मिलेंगी। वहीं नॉन प्राइम मेंबर्स को 40 रुपए अतिरिक्त देने पर ये सुविधा मिलेगी।
हर महीने मिलेगा 28 जीबी हाई स्पीड डाटा
धन धना धन ऑफर के तहत 309 रुपए के रिचार्ज करने वालों को अगले 84 दिनों तक 84 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा। यानी यूजर्स को रोजाना 1GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा। यह सीमा पूरी होने पर स्पीड कम हो जाएगी। इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसडीटी और रोमिंग) और डाटा की सुविधा मिलेगी। वहीं अगर आप जियो प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आपको इस ऑफर के लिए 349 रुपए चुकाने होंगे।

नए यूजर्स को देने होंगे 408 रुपए
जियो के धन धना धन ऑफर का फायदा उठाने के लिए नए यूजर्स को 408 रुपए चुकाने होंगे। इसमें 99 रुपए मेंबरशिप चार्ज और 309 रुपए धन धना धन ऑफर के लिए शामिल है। इसके अलावा अगर आप रोजोना 2 जीबी हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 509 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।




































