Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में Samsung Galaxy A20s लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में Samsung Galaxy A20s लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

दिवाली और दशहरा के मद्देनजर दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने शनिवार को भारत में नए गैलेक्सी ए20एस (Samsung Galaxy A20s) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी ए20एस इस साल लॉन्च हुए Galaxy A20 का अपग्रेड वर्जन है। 

Written by: India TV Business Desk
Published : October 05, 2019 17:53 IST
Samsung Galaxy A20- India TV Paisa

Samsung Galaxy A20

गुरुग्राम। दिवाली और दशहरा के मद्देनजर दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने शनिवार को भारत में नए गैलेक्सी ए20एस (Samsung Galaxy A20s) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस की 3जीबी/32 जीबी वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि 4जीबी/32 जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए है। गैलेक्सी ए20एस इस साल लॉन्च हुए Galaxy A20 का अपग्रेड वर्जन है।

यह स्मार्टफोन अब सैमसंग ई-स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउसेज, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल्स और देशभर के रिटेल दुकानों पर उपलब्ध है। सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के निर्देशक आदित्य बब्बर ने कहा, 'विकास की गति को बनाए रखने के लिए गैलेक्सी ए20एस यूजर्स के हर दिन की जरूरत के मद्देनजर एक संपूर्ण पैक है। इसके साथ ही 8एमएम की स्लिम डिजाइन के साथ कई रंगों में उपलब्ध यह सेट लोगों को और भी आर्कषित करेगा।'

सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्पेसिफिकेशन

  1. स्पेसिफिकेशन पर गौर किया जाए तो सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी/इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) वाला सैमसंग गैलेक्सी ए20एस Android 9 Pie पर आधारित वन यूआई पर चलता है।  इस स्मार्टफोन के क्वेलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम/32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  2. कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। 
  3. फोन के कैमरे की बात की जाए तो इसके पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ सेल्फी फोकस की सुविधा दी गई है। 
  4. स्मार्टफोन में 4000एमएच बैटरी पावर के साथ 15वाट फास्ट चार्जिग और डोल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो यह 163.3x77.5x8.0 मिलीमीटर और वजन 183 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement