Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चीन में लगा है iPhone-6 पर बैन, जानिए अमेरिका समेत इन देशों में क्यों नहीं बिकते ये स्मार्टफोन

चीन में लगा है iPhone-6 पर बैन, जानिए अमेरिका समेत इन देशों में क्यों नहीं बिकते ये स्मार्टफोन

Apple, Samsung, Xiaomi और हुआवे जैसी दुनिया की दिग्‍गज कंपनियों के बारे में जिनपर दुनिया के कई देशों में किसी ने किसी वजह से बैन लगाया गया है।

Ankit Tyagi
Published : Oct 18, 2016 12:49 pm IST, Updated : Oct 18, 2016 12:49 pm IST
चीन में लगा है iPhone-6 पर बैन, जानिए अमेरिका समेत इन देशों में क्यों नहीं बिकते ये स्मार्टफोन- India TV Paisa
चीन में लगा है iPhone-6 पर बैन, जानिए अमेरिका समेत इन देशों में क्यों नहीं बिकते ये स्मार्टफोन

नई दिल्‍ली। अमेरिकी समेत कई अन्य देशों में Samsung के मोबाइल फोन नोट-7 के साथ हवाई यात्रा करने पर बैन लगा दिया है। इस मॉडल में धमाके की कई खबरों के बाद यह फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं Apple, Samsung, Xiaomi और हुआवे जैसी दुनिया की दिग्‍गज कंपनियों के बारे में जिनपर दुनिया के कई देशों में किसी ने किसी वजह से बैन लगाया गया। इस लिस्‍ट में कुछ कुछ ऐसे मोबाइल भी शामिल हैं, जिन्‍हें भारत में भी बैन किया गया है..

सैमसंग नोट-7 हुआ अमेरिका में बैन

  • सैमसंग नोट-7 की बैटरी ब्‍लॉस्‍ट की खबरों के बाद अमेरिकी सरकार ने इस फोन लेकर हवाई सफर करने पर बैन लगाया है।
  • अमेरिकी सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक, यात्री या चालक दल के सदस्‍य इस फोन को लेकर सफर नहीं कर सकेंगे।
  • डिपार्टमेंट के मुताबिक, अगर कोई यह फोन लेकर सफर करते हुए पाया गया तो उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है।
  • ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का दावा है कि उसने सुरक्षा मानकों के चलते यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़े: इन टिप्स के जरिए 3G स्मार्टफोन में चलाएं Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम

एप्‍पल iPhone   के ये मॉडल चीन में हैं बैन

  • चीन सरकार की ओर से एप्‍पल के मशहूर मोबाइल फोन iphone-6, iphone-6s, iphone-6+ और iphone-6s+ पर भी बैन लगाया जा चुका है।
  • बीजिंग का दावा है कि iphone-6 मॉडल से मिलते जुलते फोन उसके देश में पहले से ही बिक रहे हैं।
  • ऐसे में इस मॉडल की बिक्री की अनुमति देने का सवाल ही नहीं उठाता।
  • इस बाबत एप्‍पल ने चीन की कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया था।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

पाकिस्‍तान में बैन है Xiaomi

  • मशहूर चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi के स्‍मार्टफोन पर पाकिस्‍तान में बैन लगाया गया है।
  • पाकिस्‍तान सरकार की ओर से यह बैन इसी साल अगस्‍त महीने में लगाया गया था।
  • पाक टेलिकॉम अथॉरिटी का दावा है कि Xiaomi उनके देश के कानून को फॉलो नहीं कर रही थी।
  • इसी के चलते उसके मोबाइल फोन बैन किए गए।

हुआवेई के फोन अमेरिका में बैन

  • एक और चाइनीज कंपनी हुआवेई के फोन पर अमेरिका में पाबंदी है।
  • अमेरिकी प्रशासन की ओर से करीब 2 साल पहले यह बैन लगाया गया था।
  • दुनिया के सबसे बड़ी टेलिकम्‍यूनिकेशन कंपनियों में से एक इस कंपनी के ओनर के चीनी सेना से जुड़े रहने के चलते यह बैन लगाया गया था।
  • अमेरिकी प्रशासन को शक है कि उनके अब भी चीनी सरकार के साथ संबंध हैं, जिसके चलते यह बैन लगाया गया।
  • हुआवेई दुनिया का तीसरी सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन प्रोड्यूसर कंपनी है।

इंडिया के फौजी नहीं यूज कर सकते Xiaomi

  • मशहूर चीनी मोबाइल फोन कंपनी Xiaomi के फोन पर भारत में आंशिक बैन लगा हुआ है।
  • भारत सरकार ने सेना और अन्‍य संवेदनशील विभागों से जुड़े कर्मचारियों को यह फोन नहीं रखने को कहा है।
  • दरअसल इस मोबाइल का डेटा सेंटर भारत में नहीं होने के चलते भारत ने यह बैन लगाया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement