Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review: दस हजार से कम प्राइस रेंज में शानदार ऑप्शन

Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review: दस हजार से कम प्राइस रेंज में शानदार ऑप्शन

Timex iConnect Premium Active में हार्ट रेट सेंसर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर, म्यूजिक प्लेबैक जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद है। Timex iConnect प्रीमियम एक्टिव स्मार्टवॉच में IP68 वॉटर रेसिस्टेंट तकनीक भी है।

India TV Paisa Desk Reported by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 19, 2020 23:21 IST
Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review: दस हजार से कम प्राइस रेंज में शानदार ऑप्शन- India TV Paisa
Photo:TIMEX

Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review

नई दिल्ली: Timex ने iConnect प्रीमियम एक्टिव स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नई स्मार्टवॉच सिलिकॉन स्ट्रैप और एक लचीली स्टेनलेस स्टील के विकल्प के साथ आती है। यह कॉल, टेक्स्ट और कैलेंडर ईवेंट के लिए सीधे नोटिफिकेशन जैसी फीचर्स से लैस है। इसके साथ Timex iConnect Premium Active में हार्ट रेट सेंसर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर, म्यूजिक प्लेबैक जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद है। Timex iConnect प्रीमियम एक्टिव स्मार्टवॉच में IP68 वॉटर रेसिस्टेंट तकनीक भी है। 

Timex iConnect प्रीमियम एक्टिव स्मार्टवॉच के सिलिकॉन स्ट्रीप वेरियंट की कीमत 6,995 रुपए और स्टेनलेस स्टील वेरियंट की कीमत 7,295 रुपए है। सिलिकॉन स्ट्रीप ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में आता है, जबकि स्टेनलेस स्टील का मॉडल सिल्वर और गोल्ड की फिनिश के साथ आता है। हमें Timex iConnect प्रीमियम एक्टिव स्मार्टवॉच के पिंक कलर वेरिएंट का इस्तेमाल करने का मौका मिला ऐसे में हम आपको देंगे इसका क्विक रिव्यू। 

Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review: दस हजार से कम प्राइस रेंज में शानदार ऑप्शन

Image Source : INDIATV
Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review

डिजाइन, डिस्पले

Timex iConnect Premium Active का डिजाइन देखने में प्रीमियम लगता है। इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है। हमें इस्तेमाल के दौरान इसे पहनने में इचिंग या अन्य तरह की कोई परेशानी नही हुई। स्ट्रैप की क्वालिटी और फ्लेक्सिबिलिटी भी काफी अच्छी लगी। इसमें फुली टच स्क्रीन कलर डिस्पले दिया गया है। 36एमएम के डायल के साथ हमें इसके टच का रिस्पांस भी काफी अच्छा लगा। हालांकि डिस्पले साइज के हिसाब से इसके बेजल्स को कम किया जाना चाहिए था। कंपनी ने जिस प्राइस रेंज में इसे बाजार में उतारा है उस हिसाब से हमें इसका ओवरऑल डिजाइन, डिस्पले और टच काफी अच्छा लगा। 

Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review: दस हजार से कम प्राइस रेंज में शानदार ऑप्शन

Image Source : INDIATV
Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें हॉर्टरेट सेंसर, डेली एक्टिविटी, स्लीप मानिटरिंग, वर्कआउट में रनिंग, वाकिंग, साइक्लिंग, क्लाइमिंग, योगा आदि फनक्शन्स मौजूद है। हमें इस्तेमाल के दौरान इसका इसका स्लीप ट्रैकर काफी पसंद आया। यह स्मार्टवाच यह दिखाती है कि आप कितनी नींद ले रहे है और उसमें भी कितनी देर आपने डिप स्पील ली और कितनी देर लाइट स्पील ली। इसके अलावा आप अपने मैसेजिस इसमें देख सकते है। आपको इसमें मौसम की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें एक रिलेक्स फनक्शन भी मौजूद जिससे आप ब्रिथिंग एक्सरसाइज कर अपने आपको रिलक्स कर सकते है। आप स्मार्टवॉच की ब्राइटनेस को भी घटा या बड़ा सकते है।  

Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review: दस हजार से कम प्राइस रेंज में शानदार ऑप्शन

Image Source : INDIATV
Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review

परफार्मेंस

परफार्मेंस की बात करें तो इस्तेमाल के दौरान हमने पाया की इसकी स्टेप ट्रैकिंग, हार्टरेट मानिटरिंग काफी स्टीक है। वहीं बैटरी इस्तेमाल के दौरान अगर आप डिवाइस का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो 2 से 3 दिन और ठीक-2 इस्तेमाल के दौरान 4 से 5 दिन तक चल जाएगी। Timex iConnect Premium Active की ओवरऑल पर्फोर्मेंस हमें काफी अच्छी लगी। यह ग्राहकों के लिए दस हजार से कम प्राइस रेंज में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review: दस हजार से कम प्राइस रेंज में शानदार ऑप्शन

Image Source : INDIATV
Timex iConnect Premium Active Smartwatch Review

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement