Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जल्द ही Twitter अनुपलब्ध ट्वीट्स की देगा जानकारी

जल्द ही Twitter अनुपलब्ध ट्वीट्स की देगा जानकारी

ट्विटर पर आपकी बातचीत से कुछ ट्वीट्स क्यों अनुपलब्ध हो गए हैं, अब आप इस बात की जानकारी जल्द ही प्राप्त कर सकेंगे।

Written by: India TV Business Desk
Updated : July 20, 2019 16:28 IST
Twitter to soon explain why certain tweets are unavailable- India TV Paisa
Photo:REPRESENTATIVE IMAGE

Twitter to soon explain why certain tweets are unavailable

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर पर आपकी बातचीत से कुछ ट्वीट्स क्यों अनुपलब्ध हो गए हैं, अब आप इस बात की जानकारी जल्द ही प्राप्त कर सकेंगे। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'ऐड कॉन्टेक्स्ट' से 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' नोटिस पर काम कर रहा है। 

ट्विटर सपोर्ट ने शुक्रवार को पोस्ट किया, "आप, जो बातचीत में 'यह ट्वीट अनुपलब्ध है' देखते हैं इस समस्या को सुलझाने का हम प्रयत्न कर रहे हैं।" इसमें कहा गया है, "कुछ डिलीट व सुरक्षित ट्वीट्स के कारण ऐसा देखने को मिलता है।"

कंपनी ने आगे कहा, "कुछ हफ्तों में आप हर नोटिस पर अधिक कॉन्टेक्स्ट देखेंगे, जिसमें इस बात की जानकारी होगी कि क्यों ट्वीट्स अनुपलब्ध हुए।" पॉलेसी वायलेशन और डिलीट जैसे कई कारणों से एक बातचीत से संबंधित ट्वीट्स अनुपलब्ध हो जाते हैं।

ट्विटर के प्रोडक्ट लीड कायवन बेयपोर ने कहा, "हम हर उस बात को ठीक करने का प्रयत्न कर रहे हैं, जहां प्रोडक्ट वास्तव में क्या हुआ बताने की जगह, 'ट्वीट्स अनुपलब्ध है' बताता है। उन्होंने कहा कि अधिकतर प्रोटेक्टेड ट्वीट्स वाले अकाउंट्स से किए गए ट्वीट्स अनुपलब्ध होते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement