Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. दिवाली पर धूम मचाएगा Xiaomi, 10 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च करेगा अपना बेजल-लेस Mi MIX 2

दिवाली पर धूम मचाएगा Xiaomi, 10 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च करेगा अपना बेजल-लेस Mi MIX 2

पिछले महीने चीन में अपने इस स्‍मार्टफोन से पर्दा उठाने के बाद Xiaomi ने कहा है कि वह अपना बेजल लेस Mi MIX 2 स्‍मार्टफोन भारत में इसी महीने लॉन्‍च करेगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: October 04, 2017 14:15 IST
दिवाली पर धूम मचाएगा Xiaomi, 10 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च करेगा अपना बेजल-लेस Mi MIX 2- India TV Paisa
दिवाली पर धूम मचाएगा Xiaomi, 10 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च करेगा अपना बेजल-लेस Mi MIX 2

नई दिल्‍ली। पिछले महीने चीन में अपने इस स्‍मार्टफोन से पर्दा उठाने के बाद Xiaomi ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अपना बेजल लेस Mi MIX 2 स्‍मार्टफोन भारत में इसी महीने लॉन्‍च करेगा। कंपनी के भारत में प्रमुख मनु कुमार जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये ट्विट कर कहा है कि Mi MIX 2 के 10 अक्‍टूबर को भारत पहुंचने का अनुमान है।

यह भी पढ़े: Amazon Great Indian Festival सेल का हुआ आगाज, 20,000 से कम में 1.5 टन स्प्लिट AC, मोबाइल फोन भी सस्ते

Xiaomi Mi MIX 2 मिक्‍स लाइनअप का भारत में पहला फोन होगा। इसके बेस मॉडल की वास्‍तविक कीमत 3299 युआन (लगभग 32,400 रुपए) है। यदि इसकी यही कीमत भारत में भी रहती है तो इसका मुकाबला इस श्रेणी के फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन OnePlus 5 और  Honor 8 Pro से होगा। इसमें बेजल लेस डिस्‍प्‍ले होगा, जो हाल ही में एप्‍पल के नए आईफोन 8 और 8 प्‍लस में भी देखने को मिला है।

Xiaomi Mi MIX 2 के स्‍पेसीफि‍केशन और फीचर्स

Mi MIX  की तुलना में Mi MIX 2 11.9 प्रतिशत छोटा होगा। इसमें 403पीपीआई पिक्‍सल डेनसिटी के साथ 5.99 इंच की फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले होगा। सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 और एलजी जी6 की तरह Mi MIX 2 में भी 18:9 का पहलू अनुपात होगा। इसमें 2.45 गीगा हट्र्ज स्‍नैपड्रैगन 835 64 बिट ओक्‍टा-कोर SoC है, जो कि Adreno 540 GPU और 6GB रैम के साथ समायोजित किया गया है।

यह भी पढ़े:  Xiaomi की दिवाली विथ एमआई सेल, मात्र 1 रुपए में मिल रहा है शानदार स्‍मार्टफोन्‍स खरीदने का मौका

इसमें IMX386 सेंसर, 4-axis OIS, f/2.0 aperture, 5P लेंस, पीडीएएफ और एचडीआर के साथ 12 मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा दिया गया है। ब्‍यूटीफाय मोड, 1080p वीडियो कॉलिंग फीचर और एक सेल्‍फी काउंटडाउन फीचर के साथ 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Mi MIX 2 Xiaomi के MIUI 9 के साथ एंड्रॉइड नूगा पर चलता है। कनेक्‍टीविटी विकल्‍प के रूप में इसमें ब्‍लूटूथ 5.0 और 4G VoLTE समर्थन होगा। इसमें 18कैरेट सोने वाली रिम के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3400 mAh की दमदार बैटरी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement