Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. टेलीग्राम पर 'ऑटो-डिलीट मैसेज' फीचर को इनेबल करने के लिए हैं परेशान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

टेलीग्राम पर 'ऑटो-डिलीट मैसेज' फीचर को इनेबल करने के लिए हैं परेशान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

टेलीग्राम पर कुछ दिन पहले ही ऑटो डिलीट मैसेज नाम का फीचर आया था। यह फीचर बड़ा ही कमाल है, लेकिन अभी तक ज्यादातर यूजर्स को इसके इस्तेमाल का तरीका समझ नहीं आया है। आइए आज आपको स्टेप बाई स्टेप इसे इनेबल करने का तरीका बताते हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jan 03, 2023 07:54 pm IST, Updated : Jan 03, 2023 07:54 pm IST
ऐसे करें टेलीग्राम पर 'ऑटो-डिलीट मैसेज' फीचर को इनेबल- India TV Paisa
Photo:FILE ऐसे करें टेलीग्राम पर 'ऑटो-डिलीट मैसेज' फीचर को इनेबल

WhatsApp का प्रतिद्वंद्वी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram यूजर को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता है। कुछ दिन पहले ही टेलीग्राम अपने यूजर्स के लिए 'ऑटो डिलीट फीचर' लेकर आया था जिसकी मदद से किसी भी चैट को ऑटोमेटिकली रिमूव किया जा सकता है। टेलीग्राम ने छोटे प्राइवेट ग्रुप्स के लिए भी ऑटो डिलीट मैसेज की सुविधा को आसान बनाया है। ग्रुप का नाम और इमेज बदलने की एबिलिटी रखने वाला कोई भी सदस्य अब टाइमर को इनेबल कर सकता है।

हालांकि यूजर के लिए यह जान लेना जरूरी है कि यह फीचर केवल नई चैट्स को ही डिलीट कर सकता है। पहले से पड़ चैट पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप जिस भी नई चैट या ग्रुप्स पर जुड़ते हैं, उन पर ऑटो डिलीट का टाइमर ऑटोमेटिकली सेट हो जाता है। आइए अब आपको इस फीचर को इनेबल करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताते हैं।

सभी चैट पर Auto Delete Messages को कैसे करें इनेबल?

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Telegram ऐप को ओपन करें। अब बाईं तरफ दिख रहे तीन हॉरीजोंटल लाइन्स वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करें। अब डिसप्ले पर नजर आ रहे सेटिंग्स के विकल्प को चुनें। अब सेटिंग्स टैब के नीचे नजर आ रहे 'प्राइवेस एंड सिक्योरिटी' के ऑप्शन पर टैप करें।

अब सिक्योरिटी टैब के नीचे दिख रहे 'ऑटो डिलीट मैसेजिस' के ऑप्शन को चुनें। इसके बाद डिसप्ले पर दिख रहे विकल्पों में से चैट के लिए सेल्फ-डिस्ट्रक्ट टाइमर चुनें। जैसे कि एक दिन, एक सप्ताह या एक महीना। इसके अलावा, आप चाहें तो चैट को डिलीट करने के लिए कस्टम टाइमर भी सेट कर सकते हैं।

सिंगल चैट पर कैसे इनेबल करें Auto Delete Messages फीचर?

अपने हैंडसेट पर टेलीग्राम ऐप को ओपन करने के बाद उस कन्वर्सेशन पर जाएं जिसे आप ऑटो डिलीट करना चाहते हैं। अब ऊपर लिखे यूजर के नाम पर टैप करें। इसके बाद दाईं तरफ ऊपर कॉर्नर में थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करें। यहां से ऑटो डिलीट ऑप्शन को चुनें और पहले की तरह एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना या कस्टम टाइम सेट कर लें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement