Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 में देने जा रहा है बड़ी सुविधा, अब डिफॉल्ट ऐप्स को कर सकेंगे सेट

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 में देने जा रहा है बड़ी सुविधा, अब डिफॉल्ट ऐप्स को कर सकेंगे सेट

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स को विडोज 11 में पहले से अधिक कंट्रोल मिलेगा। इससे यह सेट किया जा सकेगा कि कौन से ऐप डेस्कटॉप, स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार में कौन से ऐप्स पिन किए जाएं या नहीं।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 20, 2023 7:38 IST, Updated : Mar 20, 2023 7:38 IST
Windows 11, Windows Update, Microsoft, Microsoft News, Tech news, Tech news in Hindi- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो इस नए अपडेट के बाद यूजर्स डेस्कटॉप के इंटरफेस को अपने अनुसार सेट कर सकेंगे।

सैन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वह विंडोज में बहुत जल्द एक बड़ा बदलाव करेगा। इस परिवर्तन के बाद जो ऐप डिफॉल्ट रूप से कुछ चुनिंदा फाइलों ओपने करते हैं उन्हें यूजर्स अब अपने टास्कबार और डेस्कटॉप पर स्टार्ट मेनू अपने प्रोग्रा को पिन कर पाएंगे। टेक दिग्गज एक नया डीप लिंक यूनिफॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफायर (यूआरआई) पेश करेगा, जिससे डेवलपर्स उपयोगकर्ताओं को सेटिंग मेनू के सही सेक्शन में भेज सकेंगे,  जब वे विंडोज 11 को कोई स्पेशल लिंक और फाइल प्रकारों पर प्रतिक्रिया देना चाहते हैं।

माइक्रोसाफ्ट ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, हम जल्द ही एप्लिकेशन के लिए एक नई सेटिंग्स डीप लिंक यूआरआई पेश करेंगे, जो उपयोगकर्ता को उनके डिफॉल्ट को बदलने के लिए सेटिंग्स में सीधे उनके प्रोग्राम पर ले जाएगा।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स को विडोज 11 में पहले से अधिक कंट्रोल मिलेगा। इससे यह सेट किया जा सकेगा कि कौन से ऐप डेस्कटॉप, स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार में कौन से ऐप्स पिन किए जाएं या नहीं।

कंपनी ने कहा, "हम जल्द ही एक नया सार्वजनिक रूप से उपलब्ध एपीआई पेश करेंगे जो टास्कबार में प्राइमरी और सेकंडरी टाइलों को पिन करने में सक्षम होंगे।" कंपनी के मुताबिक ऑपरेटिंग सिस्टम की सामान्य रिलीज में आने से पहले आने वाले महीनों में विंडोज इनसाइडर देव चैनल पीसी के लिए पहली बार दो सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें- 1000 किलो का तो नहीं होता AC फिर इसे क्यों कहते हैं 1 टन-2 टन, खरीदारी में है इसका सबसे ज्यादा Role

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement