Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. ATC Energies IPO का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे करें ऑनलाइन चेक, जानें GMP

ATC Energies IPO का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, ऐसे करें ऑनलाइन चेक, जानें GMP

आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को निवेशक आईपीओ रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज के आधिकारिक पोर्टल या बीएसई वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 28, 2025 13:34 IST, Updated : Mar 28, 2025 13:37 IST
आईपीओ बुधवार, 2 अप्रैल, 2025 को एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने वाला है।
Photo:FILE आईपीओ बुधवार, 2 अप्रैल, 2025 को एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने वाला है।

अगर आपने भी एटीसी एनर्जीज सिस्टम आईपीओ में बोली लगाई है तो आज आपके लिए खास दिन है। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का अलॉटमेंट 28 मार्च को फाइनल होने की संभावना है। इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई है और सब्सक्राइब भी किया है। यह आईपीओ 25 मार्च को बोली के लिए खुला और 27 मार्च को बंद हुआ। इसका प्राइसबैंड ₹112-118 प्रति शेयर की सीमा में निर्धारित किया गया था।

2 अप्रैल, 2025 को है लिस्टिंग

खबर के मुताबिक, ₹63.76 करोड़ मूल्य के एसएमई आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को निवेशक आईपीओ रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज के आधिकारिक पोर्टल या बीएसई वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। कंपनी 1 अप्रैल को उन निवेशकों के डीमैट खातों में इक्विटी शेयर जमा करेगी, जिन्हें आवंटन हासिल हुआ है। जिनको अलॉटमेंट नहीं हो सकेगा,उनका रिफंड भी उसी दिन प्रोसेस किया जाएगा। एटीसी एनर्जीज सिस्टम आईपीओ बुधवार, 2 अप्रैल, 2025 को एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होने वाला है।

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन स्टेटस चेक

  • स्टेप 1: KFin Technologies की IPO रजिस्ट्रार वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: सलेक्शन मेनू से, ATC Energies System IPO चुनें।
  • स्टेप 3: स्टेटस जानने के लिए, कोई मोड चुनें - PAN, डीमैट खाता या आवेदन संख्या पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: जरूरी जानकारी यहां दर्ज करें। आप अपनी आवेदन संख्या, PAN या डीमैट खाता संख्या दे सकते हैं।
  • स्टेप 5: यह वेरिफाई करने के लिए कि आप रोबोट नहीं हैं, 'कैप्चा' डालें
  • स्टेप 6: अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें।

कितना चल रहा जीएमपी

आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 28 मार्च को ₹4 प्रति शेयर है। यह ₹122 की अपेक्षित लिस्टिंग कीमत को दर्शाता है, जो इसके ₹118 के इश्यू प्राइस से ₹3.39 प्रतिशत अधिक है। बीते सत्र में 27 मार्च को भी जीएमपी समान था। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, एटीसी एनर्जीज आईपीओ 43.24 लाख शेयरों के नए निर्गम का कॉम्बिनेशन है। यह कुल ₹51.02 करोड़ है और 10.80 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है, जो कुल ₹12.74 करोड़ है। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर था, और खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश ₹1.41 लाख था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement