Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. ₹150 पर पहुंचा GMP, रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है इस IPO का सब्सक्रिप्शन

₹150 पर पहुंचा GMP, रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है इस IPO का सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ के तहत कंपनी 220.50 करोड़ रुपये के सभी 75,00,000 नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में किसी तरह का ओएफएस शामिल नहीं है। शुक्रवार को आईपीओ बंद होने के बाद अगले हफ्ते सोमवार, 27 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिसके बाद मंगलवार को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 23, 2025 12:10 IST, Updated : Jan 23, 2025 12:10 IST
Denta Water, Denta Water IPO, Denta Water IPO GMP, Denta Water IPO GMP Price, Denta Water IPO GMP Pr
Photo:INDIA TV 29.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है आईपीओ

Denta Water IPO: वॉटर मैनेजमेंट के बिजनेस से जुड़ी कंपनी डेंटा वॉटर के आईपीओ का आज दूसरा दिन है। ये आईपीओ बुधवार, 22 जनवरी को खुला था और शुक्रवार, 24 जनवरी को इसका आखिरी दिन होगा। शुक्रवार को ये आईपीओ बंद हो जाएगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जिससे कंपनी कुल 220.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। डेंटा वॉटर ने अपने इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 279 रुपये से 294 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है।

जारी किए जाएंगे 220.50 करोड़ रुपये के 75,00,000 नए शेयर

इस आईपीओ के तहत कंपनी 220.50 करोड़ रुपये के सभी 75,00,000 नए शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में किसी तरह का ओएफएस शामिल नहीं है। शुक्रवार को आईपीओ बंद होने के बाद अगले हफ्ते सोमवार, 27 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिसके बाद मंगलवार को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिन आवेदकों को शेयर नहीं अलॉट होंगे, उन्हें मंगलवार को ही रिफंड कर दिया जाएगा। ये आईपीओ बुधवार, 29 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा।

29.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है आईपीओ

डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशन्स के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आज दोपहर 12.00 बजे तक इस आईपीओ को कुल 29.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इतना ही नहीं, मौजूदा सब्सक्रिप्शन स्टेटस को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कल आईपीओ बंद होने तक इसका सब्सक्रिप्शन काफी ज्यादा बढ़ सकता है।

150 रुपये पर पहुंचा जीएमपी प्राइस

ग्रे मार्केट में भी कंपनी के आईपीओ को लेकर काफी हचलच देखने को मिल रही है। डेंटा वॉटर के शेयर गुरुवार को दोपहर 12.00 बजे 150 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, 22 जनवरी को इसका जीएमपी 160 रुपये था। इससे पहले, 18 जनवरी को इसका जीएमपी 45 रुपये था। 19 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक इसका जीएमपी प्राइस 145 रुपये पर टिका हुआ था

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement