Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमतों को और पारदर्शी बनाएगी सरकार, गुणवत्‍ता और मानक सुनिश्चित करने पर भी जोर

सोने की कीमतों को और पारदर्शी बनाएगी सरकार, गुणवत्‍ता और मानक सुनिश्चित करने पर भी जोर

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सोने के उद्योग को अधिक पारदर्शी बनाना है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 22, 2017 06:48 pm IST, Updated : Sep 22, 2017 06:48 pm IST
सोने की कीमतों को और पारदर्शी बनाएगी सरकार, गुणवत्‍ता और मानक सुनिश्चित करने पर भी जोर- India TV Paisa
सोने की कीमतों को और पारदर्शी बनाएगी सरकार, गुणवत्‍ता और मानक सुनिश्चित करने पर भी जोर

नई दिल्ली। सोने की खरीदारी और कारोबार को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सोने के उद्योग को अधिक पारदर्शी बनाना है। हमें पारदर्शिता के मापदंड को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। द्विवेदी उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़े: दुनिया की सबसे अमीर महिला लिलियन बेटनकोर्ट का निधन, हेयर डाई बनाने से शुरुआत करने वाली L’Oreal की थीं मा‍लकिन

उन्होंने कहा कि सरकार बाजार में सोने की उपलब्धता को सुलभ बनाने, कारोबार आसान बनाने और वित्तीय सहयोग के तरीकों पर विचार कर रही है। इसी तरह उपभोक्ता मोर्चे पर सोने की गुणवत्ता और मानक सुनिश्चित करने और इसकी कीमत में पारदर्शिता बरतने पर विचार कर रही है। सोने के बजाय अन्य वित्तीय उत्पादों की ओर ग्राहकों का ध्यान ले जाने के सरकार के भरसक प्रयासों के बावजूद लोग अभी भी सोने में भारी निवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: टाटा ने लॉन्‍च की अपनी पहली कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी Nexon, कीमत 5.85 लाख रुपए से शुरू  

डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक सोमसुंदरम पीआर ने कहा, “हम हर साल 900 टन सोने का आयात करते हैं। भारत में 100 करोड़ डॉलर के मूल्य का 24,000 टन का सोने का भंडार है।” भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर सी.रंगराजन ने कहा कि सरकार द्वारा पेश की गई सोने की कई योजनाओं के बावजूद लोग अभी भी सोना खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा, “लोग काले धन को छिपाने के लिए सोना खरीदते हैं। सोने के लेनदेन को पारदर्शी होना चाहिए।” रंगराजन ने सोने की अधिक खरीदारी के लिए उसे पैन कार्ड से जोड़ने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सोने पर तीन फीसदी जीएसटी बहुत कम है और इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से न्यायोचित है।”

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement