Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जीटीपीएल हैथवे की शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग, 170 रुपए प्रति शेयर के इश्‍यू प्राइस पर ही हुआ सूचीबद्ध

जीटीपीएल हैथवे की शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग, 170 रुपए प्रति शेयर के इश्‍यू प्राइस पर ही हुआ सूचीबद्ध

केबल टीवी और ब्रॉडबैंड की सेवा देने वाली कंपनी जीटीपीएल हैथवे की शेयर बाजार में आज लिस्टिंग हुई है। हालांकि जीटीपीएल हैथवे की लिस्टिंग बिल्कुल फ्लैट हुई।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: July 04, 2017 13:56 IST
जीटीपीएल हैथवे की शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग, 170 रुपए प्रति शेयर के इश्‍यू प्राइस पर ही हुआ सूचीबद्ध- India TV Paisa
जीटीपीएल हैथवे की शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग, 170 रुपए प्रति शेयर के इश्‍यू प्राइस पर ही हुआ सूचीबद्ध

नई दिल्‍ली। केबल टीवी और ब्रॉडबैंड की सेवा देने वाली कंपनी जीटीपीएल हैथवे की शेयर बाजार में आज लिस्टिंग हुई है। हालांकि जीटीपीएल हैथवे की लिस्टिंग बिल्कुल फ्लैट हुई। NSE पर जीटीपीएल हैथवे का शेयर फ्लैट 170 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। जीटीपीएल हैथवे ने लिस्टिंग के लिए 170 रुपए प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद जीटीपीएल हैथवे के शेयरों में थोड़ी तेजी जरूर दिखी। जीटीपीएल हैथवे का शेयर ऊपर 175 रुपए और नीचे 162 रुपए के स्‍तर तक गया। खबर लिखे जाते समय यह 169.40 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें : सरकार ने अधिकारियों को दिया निर्देश, GST के अनुकूल करवाएं रिटेल कारोबारियों की बिलिंग मशीनें

जीटीपीएल हैथवे 485 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आई थी और इसका इश्यू करीब डेढ़ गुना सब्सक्राइब हुआ था। जीटीपीएल हैथवे ने आईपीओ के दौरान 145 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर्स ने जुटाए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 167 से 170 रुपए के बीच था।

यह भी पढ़ें : 7 जुलाई से शुरू होगा Tesla की मॉडल 3 कार का प्रोडक्‍शन, 28 जुलाई को शुरुआती 30 खरीदारों को मिलेगी इसकी चाबी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement