Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिसंबर तिमाही में 1.84 अरब डॉलर के 19 आईपीओ आए, 2021 में बेहतर रहेगा बाजार: रिपोर्ट

दिसंबर तिमाही में 1.84 अरब डॉलर के 19 आईपीओ आए, 2021 में बेहतर रहेगा बाजार: रिपोर्ट

पिछले साल की दिसंबर तिमाही में कुल 11 आईपीओ आए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर 2020 में आईपीओ की संख्या के मामले में भारत नौवें स्थान पर रहा। वहीं 2020 में पूरे साल देश में 43 कंपनियों ने आईपीओ से कुल 4.09 अरब डॉलर जुटाए।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Jan 24, 2021 08:44 pm IST, Updated : Jan 24, 2021 08:44 pm IST
आईपीओ बाजार में हलचल...- India TV Paisa
Photo:PTI

आईपीओ बाजार में हलचल बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली। बीते कैलेंडर वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त हुई चौथी तिमाही में 1.84 अरब डॉलर के 19 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आए, जो भारतीय बाजार के मजबूती के रुख को दर्शाता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है, जिससे आईपीओ बाजार के लिए 2021 का साल भी अच्छा रहने की उम्मीद है। ईवाई इंडिया की आईपीओ के रुख पर 2020 की चौथी तिमाही की रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान 10 आईपीओ मुख्य बाजार में और नौ लघु एवं मझोले उपक्रम (एसएमई) खंड में आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ताजा दिसंबर तिमाही में 1.836 अरब डॉलर के 19 आईपीओ आए। सबसे बड़ा आईपीओ ग्लैंड फार्मा का 86.9 करोड़ डॉलर था। इससे पिछले साल समान अवधि में 11 आईपीओ आए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर 2020 में आईपीओ की संख्या के मामले में भारत नौवें स्थान पर रहा। 2020 में देश में 43 कंपनियों ने आईपीओ से कुल 4.09 अरब डॉलर जुटाए। ईवाई इंडिया के पार्टनर एवं नेशनल लीडर वित्तीय लेखा सलाहकार सेवाएं (एफएएएस) संदीप खेतान ने कहा, ‘‘आईपीओ बाजार में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां निकट भविष्य में पूंजी जुटाने में रुचि दिखा रही हैं। इसके अलावा कंपनियों को विदेशी बाजारों में सीधे सूचीबद्धता के लिए दिशनिर्देशों का इंतजार है। बाजार धारणा सकारात्मक है। इससे 2021 में आईपीओ बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है।’’

आईपीओ मार्केट में साल 2021 की शुरुआत भी बेहतर रही है। हाल ही में आए इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 117 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं रिटेल हिस्सा करीब 16 गुना भरा था। वहीं दूसरी तरफ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का आईपीओ करीब साढ़े तीन गुना भरा है। इसके साथ ही आईपीओ का रिटेल हिस्सा 3.66 गुना भरा है।   

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement