Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार को पसंद आई RBI पॉलिसी, सेंसेक्स 578 और निफ्टी 197 प्वाइंट बढ़े

शेयर बाजार को पसंद आई RBI पॉलिसी, सेंसेक्स 578 और निफ्टी 197 प्वाइंट बढ़े

RBI ने कहा है कि अब निवेश को बढ़ावा मिलने के साफ संकेत मिल रहे हैं, RBI के इस बयान से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : Apr 05, 2018 03:48 pm IST, Updated : Apr 05, 2018 03:48 pm IST
RBI policy and Stock Market- India TV Paisa

RBI policy improves future sentiments for Stock Market

नई दिल्ली। शेयर बाजार की चाल देखकर आज ऐसा लग रहा है कि बाजार को रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जो चाहिए था वही मिला है और उससे खुश होकर शेयर बाजार आज झूम गया है, RBI की पॉलिसी की घोषणा के बाद शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल देखने को मिला है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 573.73 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 33593.80 पर बंद हुआ है, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 196.75 प्वाइंट बढ़कर 10325.15 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 33637.46 और निफ्टी ने 10331.80 का ऊपरी स्तर छुआ है।

RBI पॉलिसी के बाद शेयर बाजार को सहारा

हालांकि RBI ने पॉलिसी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है लेकिन अर्थव्यवस्था में आगे चलकर मजबूती के संकेत दिए हैं जिससे शेयर बाजार में मजबूती आई है। RBI ने कहा है कि अब निवेश को बढ़ावा मिलने के साफ संकेत मिल रहे हैं, RBI के इस बयान से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। RBI ने 2017-18 के दौरान GDP ग्रोथ 6.6 प्रतिशत और 2018-19 के दौरान 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जारी किया है।

इन सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी

RBI की पॉलिसी के बाद शेयर बाजार में जिन सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती आई है उममें पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे आगे रहा है, पीएसयू बैंक निफ्टी 5.31 प्रतिशत बढ़कर 3000 के ऊपर बंद हुआ है, इसके अलावा मेटल इंडेक्स 3.94 प्रतिशत, बैंक निफ्टी 2.69 प्रतिशत, रियलिटी इंडेक्स 2.59 प्रतिशत और फाइनेशियल सर्विसेज इंडेक्स 2.45 प्रतिशत बढ़ा है।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर

शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 47 और सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है, निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में हिंडाल्को, वेदांत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प और यूपीएल के शेयर आगे रहे।

आगे बाजार की नजर इन नतीजों पर

RBI पॉलिसी के बाद अब शेयर बाजार की नजर तिमाही नतीजों पर टिकी है, अगले हफ्ते से प्रमुख कंपनियों के मार्च तिमाही नतीजे घोषित होना शुरू हो जाएंगे और कंपनियों के शेयरों पर तो असर डालेंगे ही साथ में शेयर बाजार की चाल को भी प्रभावित करेंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement