Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market Weekly Review: मोदी की जीत पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के पार

Stock Market Weekly Review: मोदी की जीत पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के पार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 12 हजार का जादुई आंकड़ा पार कर बनाया इतिहास।

India TV Business Desk Edited by: India TV Business Desk
Published on: May 25, 2019 19:16 IST
modi effect- India TV Paisa

modi effect

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद स्थिर सरकार बनने के संकेतों की धुन पर इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार झूम उठा। शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छूकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का स्वागत किया। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर ऐतिहासिक बुलंदी पर जा पहुंचा। निफ्टी भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।

साप्ताहिक आधार पर 1503 अंकों की बढ़त रही

कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 1,503.95 अंकों यानी 3.96 फीसदी की बढ़त के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 436.95 अंकों यानी 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर पर बंद हुए।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 636.88 अंकों यानी 4.45 फीसदी की तेजी के साथ 14,945.24 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉल-कैप सूचकांक भी 812.42 अंकों यानी 5.85 फीसदी की बढ़त के साथ 14,699.56 पर बंद हुआ। 

तेजी के साथ हुई सप्ताह की शुरुआत

सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई, क्योंकि रविवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों व एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राजग को अजेय बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी। सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र से 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की तेजी के साथ 39,352.67 पर रहा, जबकि निफ्टी 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ।

हालांकि अगले सत्र में मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स 382.87 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 38,969.80 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 119.15 अंकों यानी 1.01 फीसदी फिसलकर 11,709.10 पर रहा। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स 140.41 अंकों यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 39,110.21 पर बंद हुआ और निफ्टी भी महज 28.80 अंकों यानी 0.25 फीसदी बढ़त के साथ 11,737.90 पर रहा। 

मतगणना के दिन मुनाफावसूली से गिरावट

चुनाव परिणाम आने पर गुरुवार को फिर घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा, लेकिन विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेता से मुनाफावसूली बढ़ने से सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 298.82 अंक यानी 0.76 फीसदी फिसलकर 38,811.39 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड 40,124.96 तक उछला। निफ्टी भी 80.85 अंकों यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 11,657.05 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सूचकांक 12,041.15 के ऐतिहासिक स्तर तक उछला।

चुनाव परिणाम के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी रही। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 623.33 अंकों यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 39,434.72 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 187.05 अंकों यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement