विदेशी निवेशकों ने अगस्त में भारतीय बाजार से निकाले 34,993 करोड़ रुपये, 6 महीनों में की सबसे बड़ी बिकवाली
बाजार | 31 Aug 2025, 12:54 PMएक्सपर्ट्स का मानना है कि ये बिकवाली वैश्विक और घरेलू कारकों, दोनों कारणों से हुई है। अगस्त की बिकवाली फरवरी के बाद सबसे तेज थी।



































